GATE 2024: आईआईटी रुड़की ने गेट (GATE 2025) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द अप्लाई कर लें. आईआईटी रुड़की ने 28 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की थी. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 26 अगस्त 2024 तक दिया गया था. हालांकि अब बिना लेट फीस दिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया गया है.
उम्मीदवार अब 3 अक्टूबर 2024 को रात 11 बजकर 59 मिनट तक आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर गेट 2025 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.महिला, एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के कैंडिडेट को 900 रुपये फीस देनी होगी. आखिरी तारीख के बाद अगर आवेदन करते हैं तो 1400 रुपये लेट फीस जमा करनी होगी. जनरल और बाकी बची अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट को 1800 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी.आखिरी तारीख के बाद 2300 रुपये लेट फीस के रुप में जमा करनी होगी.
GATE 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले उम्मीदवार गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए गेट 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब आपको सबमिट करने के बाद लॉग इन करना होगा.
एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और मांगी गई जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
अब आप एप्लीकेशन फीस को जमा करें.
GATE एग्जाम पैटर्न
GATE की परीक्षा के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में छात्रों से प्रश्न जनरल एप्टिट्यूड और उनके द्वारा चुने गए विषय से पूछे जाएंगे. सवाल एमसीक्यू टाइप होंगे. मल्टिपल सेलेक्ट प्रश्न (MSQ) और नूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) के पूछे जाएंगे. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. एक गलत आंसर पर एक तिहाई नंबर काटे जाएंगे.
ये भी पढ़ें-क्या है स्किल वाउचर सिस्टम? IITs में हो सकते हैं ये बदलाव, सरकार उठाने जा रही ये कदम
ये भी पढ़ें-MBBS Course in USA: अमेरिका में इतने साल का होता है MBBS, जानिए इंडिया से कैसे है अलग
ये भी पढ़ें-भारत में टोटल इतने हैं AIIMS, इतनी MBBS सीटों पर होता है एडमिशन, फीस भी बहुत कम