Advertisment

GATE Exam 2024: आईआईटी रुड़की ने जारी किया डिटेल्स नोटिफिकेशन, एग्जाम से लेकर रिजल्ट की पढ़ें पूरी जानकारी

आईआईटी रुड़की ने डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी किया है.गेट 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवार एग्जाम डेट, शिफ्ट समय, सहित सभी जानकारी प्राप्त कर लें.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
GATE Exam Pattern and eligibility

Photo-Social Media

Advertisment

GATE Exam 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने गेट परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी कर दी है. गेट 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवार एग्जाम डेट, शिफ्ट समय, परिणाम तिथि, पंजीकरण की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, टेस्ट पेपर और स्कोरकार्ड तिथि का के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें.  

इस दिन शुरू होगी गेट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 

आधिकारिक ब्रोशर के अनुसार GATE 2025 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी. बिना लेटे फाइन के GATE 2025 रजिस्ट्रेशन 26 सितंबर को बंद हो जाएगी. लेट फाइन  के साथ GATE 2025 आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर GATE 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को GATE 2025 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांगता (PwD) श्रेणियों और महिलाओं के उम्मीदवारों के लिए GATE 2025 आवेदन शुल्क 900 रुपये है. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए GATE 2025 पंजीकरण शुल्क 1,800 रुपये है.

इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

नोटिफिकेशन के अनुसार, GATE 2025 एडमिट कार्ड 2 जनवरी को जारी किया जाएगा. GATE 2025 एडमिट कार्ड केवल आधिकारिक GATE 2025 वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. किसी भी तरह की कोई मेल नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को वैध फोटो आईडी के लिए डॉक्यूमेंट नंबर देनी होगी.

परीक्षा पैटर्न

GATE परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होती है और इसमें 65 प्रश्न होते हैं, जिनमें से 15 प्रश्न सामान्य योग्यता (GA) सेक्शन से और शेष 50 प्रश्न चुने हुए विषय से होते हैं. एग्जाम में कुल 100 नबंर के प्रश्न पूछे जाते हैं. 

GATE परीक्षा में तीन प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs): इन प्रश्नों में, उम्मीदवारों को चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनना होता है.

बहु-चयन प्रश्नों (MSQs): इन प्रश्नों में, उम्मीदवारों को एक से अधिक सही उत्तरों का चयन करना होता है.

संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT): इन प्रश्नों में, उम्मीदवारों को एक निश्चित संख्यात्मक उत्तर प्रदान करना होता है.

ये भी पढ़ें-UPSC ने जारी किए कंबाइड जीओ साइंटिस्ट मेन्स परीक्षा के नतीजे, इस लिंक से करें चेक

ये भी पढ़ें-'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' इकबाल की ये कविता जो हर बच्चे की जुबां पर रहती है

ये भी पढ़ें-15 August Quiz: ब्रिटिश भारत पहली बार कब आए थे?, दीजिए इन सवालों के जवाब

ये भी पढ़ें-झारखंड में निकली ग्रजुएट के लिए सरकारी नौकरी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

Gate Exam Schedule GATE EXAM GATE Exam 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment