Gate 2025 के लिए कल से शुरु होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां जाने एग्जाम की डेट

आईआईटी गेट 2025 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 28 अगस्त, 2024 से शुरु होगी. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 अगस्त से शुरु होकर 26 सितंबर तक चलेगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
voice  (8) (1)

Gate 2025

Advertisment

Gate 2025 : एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा. वहीं अप्लाई करने की जो लास्ट तारीख है वो 26 सितंबर 2024 है. इसके अलावा लेट स्टूडेंट्स लेट फीस देकर 7 अक्टूबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं इस परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की की ओर से किया जाएगा. वहीं शेड्यूल भीआईआईटी रुड़की की ओर से जारी किया जा चुका है. पहले गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन का जो प्रोसेस है. वो 24 अगस्त को होने वाला था. लेकिन फिर इसे पोस्टपोन किया गया था. 

ऐसे करें रेजिस्ट्रेशन 

रेजिस्ट्रेशन  करने के लिए आप gate2025.iitr.ac.in गेट की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

यहां पर आपको लिंक पर क्लिक करना होगा. 

अब आपको अपनी डिटेल डालनी होगी. 

इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रेजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें औ फीस जमा करें. 

अब आप एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें. 

ये है एग्जाम का पैर्टन 

इस परीक्षा में स्टूडेंट्स को 3 घंटे का टाइम दिया जाएगा. एग्जाम में जनरल एप्टिट्यूड और स्टूडेंट्स की पसंद के विषय के सवाल पूछे जाएंगे. यहां मल्टिपल चोईस सवाल (MCQ), मल्टिपल सेलेक्ट सवाल (MSQ) और नूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) के सवाल पूछे जाएंगे. यह एग्जाम सिर्फ इंग्लिश में होता है. वहीं यह टोटल 100 नंबर का होता है. वहीं जनरल एप्टिट्यूड टेस्ट 15  नंबर का होगा और बाकी 85 नंबर चुने हुए विषय के होंगे. 

इतनी है फीस 

जनरल कैंडिडेट्स के लिए 1800 रुपए आवेदन फीस है. वहीं लेट फीस 2300 रुपए है. महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 900 रुपए और लेट फीस 1400 रुपए है.

कब है एग्जाम 

एग्जाम की बात करें तो गेट 2025 एग्जाम  1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहला एग्जाम सुबह 9:30 बजे से शुरू हो कर दोपहर 12:30 बजे तक होगा. वहीं दूसरा एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. रिजल्ट 19 मार्च को घोषित किया जाएगा. इस बार कोई अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं. स्टूडेंट्स तीन परीक्षा शहरों का चयन कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड कब आएंगे 

एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी. हॉल टिकट एग्जाम डेट से तीन दिन पहले जारी किया जा सकता है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेथ ऑफ बर्थ (DOB) का इस्तेमाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 

IIT Roorkee IIT fees IIT Roorki GATE 2025 Gate 2025 Registration
Advertisment
Advertisment
Advertisment