Advertisment

GK Questions In Hindi: भारत में पहली जनगणना कब हुई थी? दीजिए इन सवालों के जवाब

यहां हम आपके लिए उन प्रमुख प्रश्नों और उनके उत्तरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं जनरल नॉलेज के सवाल से आप आप अपने डेली लाइफ में कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे.

author-image
Priya Gupta
New Update
GK in hindi

Photo-Social media

Advertisment

General Knowledge: भारत का इतिहास और भूगोल इतना ज्यादा है कि इसे याद करना किसी भी स्टूडेंट्स के लिए मु्श्किल हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं और जॉब इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानकर आप अपनी तैयारी को और भी प्रभावी बना सकते हैं. यहां हम आपके लिए उन प्रमुख प्रश्नों और उनके उत्तरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं जनरल नॉलेज के सवाल से आप आप अपने डेली लाइफ में कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे. जरूरी नहीं कि जो तैयारी कर रहे हैं केवल वही एग्जाम के परपस के लिए हो, ज्ञान तो आपके लिए हमेशा काम आने वाली चीज है. 

ये रहे कुछ जनरल नॉलेज के सवालों के जवाब

भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

आंसर-राजस्थान, यह राज्य 342,239 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और भारत का सबसे बड़ा राज्य है.

भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे लंबा नदी कौन सी है?

आंसर-गंगा नदी, गंगा नदी की कुल लंबाई लगभग 2,525 किलोमीटर है, जो भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे लंबी नदी है.

भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?

आंसर-हॉकी, हालांकि क्रिकेट भी भारत में बहुत लोकप्रिय है, हॉकी को भारत का राष्ट्रीय खेल माना जाता है.

 भारत का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है?

आंसर- कंचनजंगा, यह पर्वत 8,586 मीटर (28,169 फीट) ऊंचा है और भारत का सबसे ऊंचा पर्वत है.

 भारत की स्वतंत्रता संग्राम की पहली प्रमुख घटना कौन सी थी?

आंसर- 1857 का विद्रोह, इसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पहली प्रमुख घटना माना जाता है, जो ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक बड़े आंदोलन का हिस्सा था.

भारत में पहली जनगणना कब हुई थी? 

आंसर- भारत में पहली जनगणना साल 1872 में हुई थी. यह जनगणना लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में हुई थी. 
 
भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है? 

आंसर-गोवा 

भारत में ब्लू सिटी के नाम से किस शहर को जाना जाता है?- 

आंसर-जोधपुर
 
ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमाद उद दौला किस चीज़ के स्मारक हैं? 

आंसर- मुगल सम्राट औरंगज़ेब ने अपनी पत्नी दिलरस बानो बेगम की याद में औरंगाबाद में बीबी का मकबरा बनवाया था. इसे 'दूसरा ताजमहल' या 'दक्खन का ताज' भी कहा जाता है.

सम्राट अशोक किसका उत्तराधिकारी था? 

आंसर-बिंदूसार
 
भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया? 
 आंसर-1951 में

महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहते थे? 

आंसर- अपने घोड़े चेतक को कहते थे
 
सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह कहां पर था? 

आंसर- लोथल, गुजरात के भाल क्षेत्र में

रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था?

आंसर- लॉर्ड चेम्सफोर्ड 1916-21 के मध्य भारत के वायसराय रहे। इन्हीं के कार्यकाल के दौरान 1919 ई. में रौलेट एक्ट पारित हुआ था.

ये भी पढ़ें-CBSE ने दुबई में खोला अपना रिजनल ऑफिस, जानिए स्टूडेंट्स को क्या होंगे फायदे

ये भी पढ़ें-जिस कॉलेज में एडमिशन देने से किया था मना, आज उसी कॉलेज में गेस्ट बनकर गए थे गौतम अडाणी

General Knowledge General Knowledge Questions kaam ki baat general knowledge how to improve general knowledge
Advertisment
Advertisment