Advertisment

GK Questions In Hindi: भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना कौन सी थी? दीजिए इन सवालों के जवाब

आज हम आपको बता रहे हैं उन खास प्रश्‍नों को उनके उत्‍तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं. दीजिए इन सवालों के जवाब.

author-image
Priya Gupta
New Update
priya

Photo-Newsnation

Advertisment

भारत का इतिहास और भूगोल इतना विशाल और जटिल है कि इसे याद करना कई बार चुनौतीपूर्ण हो सकता है.विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और जॉब इंटरव्यू में इन विषयों से अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर आप इन महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर जानते हैं, तो आपके लिए परीक्षा की तैयारी और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करना आसान हो जाएगा, यहां हम कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर पेश कर रहे हैं जो अक्सर पूछे जाते हैं.

दीजीए इन सवालों के जवाब

सवाल-विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है.
उत्‍तर- नील नदी

सवाल-भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना कौन सी थी.
उत्‍तर- दामोदर घाटी परियोजना.

सवाल-भारत का संविधान कब लागू हुआ.
उत्‍तर- 26 जनवरी 1950 में

सवाल-विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
उत्‍तर- नील नदी

सवाल-धामी गोली कांड कब हुआ.
उत्‍तर- 16 जुलाई 1939 में

सवाल-भारत की संविधान का संरक्षण कौन है?
उत्‍तर- उच्चतम न्यायालय.

सवाल-राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम कब संसद द्वारा पारित किया गया.
उत्‍तर-1990 में

सवाल 4- दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
उत्‍तर-एशिया

सवाल- विश्व का सबसे बड़ा जानवर कौन सा है?
उत्‍तर-- दुनिया का सबसे बड़ा जानवर अंटार्कटिक ब्लू व्हेल है, जिसका वजन 400,000 पाउंड यानी कि लगभग 33 हाथियों के बराबर है. इसकी लंबाई 98 फीट है.

ये भी पढ़ें-GK Quiz: कौन सा पक्षी है जो छूने से मर जाता है? दीजिए इस सवाल का जवाब

ये भी पढ़ें-Supreme Court Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए निकली सुप्रीम कोर्ट में नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी

ये भी पढ़ें-सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत महिलाओं की होगी नियुक्ति, सड़क पर शोहदों की खैर नहीं

General Knowledge General Knowledge Questions kaam ki baat general knowledge how to improve general knowledge
Advertisment
Advertisment
Advertisment