Advertisment

Fact: क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन सा जीव है जो खुद ही मेल से फीमेल बन सकता है?

जनरल नॉलेज की प्रैक्टिस करना हर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अहम हिस्सा होता है. यहां कुछ आसान और जरूरी सवाल और उनके जबाब दिए गए हैं, जो आपकी परीक्षा में मदद कर सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Gk Quiz Can you tell me which creature can automatically transform from male to female

Quiz: क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन सा जीव है जो खुद ही मेल से फीमेल बन सकता है?

Advertisment


GK Quiz: एसएससी, रेलवे, बैंक या किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो जनरल नॉलेज (जीके) के सवाल आपकी सफलता में बड़ा रोल निभाते हैं. हर परीक्षा में स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. इसलिए इन सवालों को याद करना और प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है. चलिए, कुछ मजेदार और जरूरी सवालों के जवाब जानते हैं जो आपकी तैयारी में मदद करेंगे.  

 सवाल 1: महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम कब बनाया था?  

जवाब: महात्मा गांधी ने 1916 में साबरमती आश्रम की शुरुआत की थी. यह आश्रम अहमदाबाद में है और गांधीजी के विचारों की झलक देता है.  

सवाल 2: भारत में पहली ब्रिटिश फैक्ट्री खोलने का आदेश किसने दिया?  

जवाब: मुगल बादशाह जहांगीर ने भारत में पहली ब्रिटिश फैक्ट्री खोलने की इजाजत दी थी. यही से भारत में अंग्रेजों का दबदबा शुरू हुआ.  

 सवाल 3: भारतीय संविधान में अनुच्छेद कहां से लिया गया है?  

जवाब: हमारे संविधान में अनुच्छेद का आइडिया जापान से लिया गया है. संविधान में कई चीजें अलग-अलग देशों से ली गई हैं ताकि इसे बेहतर बनाया जा सके.  

 सवाल 4: ‘मधुशाला’ कविता किसने लिखी है?  

जवाब: मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन ने ‘मधुशाला’ लिखी थी. यह कविता आज भी लोगों के दिलों में खास जगह रखती है.  

सवाल 5: किस देश को 'Land of Thunderbolt' कहा जाता है?  

जवाब:भूटान को 'Land of Thunderbolt' कहा जाता है. इसकी वजह यहां की खूबसूरत पहाड़ियां और तेज गड़गड़ाहट वाला मौसम है.  

सवाल 6: क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन सा जीव है जो खुद ही मेल से फीमेल बन सकता है?

जवाब: ऑक्टोपस ऐसा जीव है जो अपने आप मेल से फीमेल में बदल सकता है. यह सुनने में अजीब लगता है, लेकिन प्रकृति का कमाल है.  


इन सवालों के जवाब याद कर लीजिए और जब भी समय मिले, इन्हें दोहराते रहिए. ऐसे सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार आते हैं. अगर आपने इन्हें सही से तैयार कर लिया, तो आपके जनरल नॉलेज सेक्शन में अच्छे नंबर आना पक्के हैं. मेहनत करते रहिए, सफलता जरूर मिलेगी! 

ये भी पढ़ें-ग्रेजुएशन के बाद आसानी से कर सकते हैं टॉप 10 जॉब, चुने अपने लिए बेस्ट करियर ऑप्शन

education hindi quiz
Advertisment
Advertisment
Advertisment