Advertisment

GK Quiz In Hindi: ऐसा देश, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं? दीजिए इन सवालों के जवाब

हम आपके लिए लेकर आए हैं जनरल नॉलेज की सवाल और जवाब जिसकी मदद से आपका नॉलेज बढ़ सकता है. ये सवाल आप दूसरो से भी पूछ सकते हैं या बता सकते हैं.यहां पढ़िए इन सवालों के जवाब.

author-image
Priya Gupta
New Update
GK Quiz In Hindi

Photo-Social Media

Advertisment

GK Quiz: जनरल नॉलेज का मतबल होता है कि हर इंसान को जनरली ये नॉलेज होनी चाहिए. इसके लिए जरूरी नहीं कि वह केवल सरकरी एग्जाम की तैयारी ही कर रहा हो.इससे आपके अंदर अलग ही कॉन्फिडेंस आएगा. आप भीड़ में अलग नजर आएंगे. जब आपकी नॉलेज से आप आत्मविश्वास से भरे नजर आते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं जनरल नॉलेज की सवाल और जवाब जिसकी मदद से आपका नॉलेज बढ़ सकता है. ये सवाल आप दूसरो से भी पूछ सकते हैं या बता सकते हैं.

यहां पढ़िए इन सवालों के जवाब

सवाल- दुनिया का एक ऐसा देश, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं?
आंसर- भूटान में एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है.

सवाल- भारत का एक राज्य ऐसा है, जिसकी राजभाषा हिंदी नहीं है?
आंसर- नागालैंड की राजभाषा अंग्रेजी है. यहां सरकारी कामकाज भी अंग्रेजी में ही होता है. 

सवाल- एक ऐसा शब्द, जिसे हमेशा गलत लिखते हैं?
आंसर- दरअसल, इस सवाल का सही जवाब और वह शब्द गलत है.

सवाल- क्या आप जानते हैं बॉम्बे डक क्या है?
आंसर- एक तरह की मछली

सवाल - बिना पानी वाला महासागर कहां है?
आंसर- बिना पानी वाला महासागर तो केवल नक्शे पर ही हो सकता है.

सवाल - ऐसा क्या है, जिसकी गर्दन तो है, लेकिन सिर नहीं है?
आंसर- बोतल

सवाल- लाल किला बनने में कितना समय लगा था?
आंसर- 1638 ईसवी में भारत के इस भव्य लाल किले का निर्माण शुरू हुआ,  जो 1648 ईसवी तक करीब 10 साल तक चला.

सवाल - दुनिया का का बड़ा शहर कौन सा है?
आंसर  - दुनिया का सबसे बड़ा शहर टोक्यो है. जापान की राजधानी टोक्यो में 37.4 मिलियन (करीब पौने चार करोड़) आबादी यहां रहती है. 

सवाल - ऐसा कौन सा फल है, जिसका बीज फल के बाहर होता है?
आंसर  - स्ट्रॉबेरी का बीज फल के बाहर होता है. ये खाने में खट्टे-मीठे होते हैं.

ये भी पढ़ें-Success Story: 'बनूंगी तो IAS ही', बनकर दिखाया भी, गांव की पहली ऑफिसर बनीं ममता यादव

ये भी पढ़ें-General Knowledge: 35 करोड़ साल पुरानी है अरावली की पहाड़ी, जिसपर बना है राष्ट्रपति भवन, पढ़ें फैक्ट

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान का सबसे पुराना कॉलेज, ब्रिटिशो ने की स्थापना, इस कोर्स की होती है पढ़ाई

General Knowledge General Knowledge Questions kaam ki baat general knowledge how to improve general knowledge
Advertisment
Advertisment
Advertisment