Advertisment

GK Quiz: दुनिया का एक ऐसा देश, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं?

अगर किसी देश में एक भी ट्रैफिक सिग्नल न हो, तो वहां क्या हालात होंगे? दरअसल, दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है.

author-image
Priya Gupta
New Update
GK

Photo-social media

Advertisment

GK Quiz: सड़कों पर हादसे तो होते ही रहते हैं, लेकिन ट्रैफिक सिग्नल उन्हें रोकने में बहुत मददगार होते हैं. अब सोचिए, अगर किसी देश में एक भी ट्रैफिक सिग्नल न हो, तो वहां क्या हालात होंगे? दरअसल, दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है. इसी तरह के मज़ेदार और ज्ञान सवाल आपके जनरल नॉलेज को और बेहतर बना सकते हैं. आजकल प्रतियोगी परीक्षाओं और जॉब इंटरव्यू में ऐसे सवाल अक्सर पूछे जाते हैं, इसलिए इन सवाल-जवाब से अपनी तैयारी मजबूत करें और नए-नए फैक्ट्स सीखते रहें.

इन सवालों का दें जवाब


सवाल - भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया? 
जवाब - भारतीय संविधान को पहली बार सन 1951 में संशोधित किया था. 

सवाल - किस नदी को लंदन की गंगा नदी कहा जाता है?
जवाब - लंदन की टेम्स नदी वहां की गंगा नदी कहा जाता है.

सवाल - ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमादुद्दौला का मकबरा किस चीज के स्मारक है? 
जवाब - ये मुगल कालीन मशहूर मृत हस्तियों की स्मारकें हैं. 

सवाल - सम्राट अशोक किसके  उत्तराधिकारी थे?
जवाब - सम्राट अशोक बिंदुसार के उत्तराधिकारी  थे.

सवाल - दुनिया का एक ऐसा देश, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं?
जवाब - भूटान में एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है.

सवाल - भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन है?
जवाब - सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल को समृद्ध बनाती हैं, इसलिए इसे इन दोनों राज्यों का लाइफलाइन भी कहा जाता है. 

सवाल - भारत का एक राज्य ऐसा है, जिसकी राजभाषा हिंदी नहीं है?
जवाब - नॉर्थ-ईस्ट स्टेट नागालैंड की राजभाषा हिंदी नहीं, बल्कि अंग्रेजी है, जहां सरकारी कामकाज भी अंग्रेजी में ही होता है. नागालैंड विधानसभा द्वारा अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा घोषित किया गया. यहां शिक्षा का माध्यम भी अंग्रेजी ही है.

ये भी पढ़ें-ITBP vacancy 2024: आईटीपी में कांस्टेबल पदों पर निकली वैकेंसी, बिना कोई फीस करें आवेदन

 ये भी पढ़ें-NIT Jalandhar Vacancy: एनआईटी जालन्धार ने निकली नॉन टेक्निकल के लिए वैकेंसी, इस लिंक से करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-PG Medical Courses: MBBS के बाद ये पीजी मेडिकल कोर्सेज कर सकते हैं, ये रहे कई ऑप्शन

Education News General Knowledge General Knowledge Questions kaam ki baat general knowledge how to improve general knowledge Question Education News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment