Advertisment

GK Quiz: कौन सा पक्षी है जो छूने से मर जाता है? दीजिए इस सवाल का जवाब

जनरल नॉलेज ये एक ऐसा विषय है जिसे हर इंसान को जानना चाहिए. क्योंकि नॉलेज से आपके अंदर एक अलग ही कॉन्फिडेंस आएगा. आप भीड़ में अलग दिखेंगे. आपके नॉलेज को मजबूत बनाने के लिए लेकर आए हैं Quiz.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
GK 2024

Photo-Social Media

Advertisment

Today Current Affairs: सामान्य ज्ञान, जिसे हम GK के नाम से भी जानते हैं, हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है.चाहे वह इतिहास हो, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, या फिर वर्तमान घटनाएं, सभी विषयों का ज्ञान होना हमारी समझ बढ़ाता है. सामान्य ज्ञान सिर्फ एक परीक्षा पास करने के लिए नहीं होता, बल्कि यह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में भी काम आता है. यह हमें दुनिया की घटनाओं और परिवर्तनों के प्रति जागरूक बनाता है. इसके अलावा, यह हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है और हमें समाज में बेहतर तरीके से संवाद करने में मदद करता है.

क्या आप जानते हैं इन सवालों के जवाब?

सवाल - ऐसा कौन सा पक्षी है जो छूने से मर जाता है?
जवाब - दरअसल इस पक्षी का नाम हुडेड पितोहुई है जिसे गिनी पितोहुई है.

सवाल - कौन सा जानवर पानी पीने के तुरंत बाद मर जाता है?
जवाब - कंगारू रेट पानी पीने के बाद मर जाते हैं. 

सवाल - कौन सा पक्षी है जो पानी पीते ही मर जाता है?
जवाब - वो पक्षी चातक है. इसके सिर पर चोटीनुमा रचना होती है. भारतीय साहित्य में इसके बारे में ऐसा माना जाता है कि यह बारिश की पहली बूंदों को ही पीता है.

सवाल- बिना उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब - पेंगुइन उड़ने में असमर्थ पक्षियों का एक प्रसिद्ध उदाहरण है. ओकारिटो कीवी ( एप्टेरिक्स रोवी ), जिसे रोवी के नाम से भी जाना जाता है.

सवाल - दुनिया में सबसे सुंदर पक्षी कौन सा है?
जवाब - राजहंस या फ्लेमिंगो को विश्व की सबसे खूबसूरत पक्षियों में गिना जाता है. इसके लंबे पैर और नारंगी व क्रीम कलर के रंग और इसकी ऊंची गर्दन उसकी खूबसूरती को और भी सुंदर बना देती है. दुनिया में इसकी कई प्रजातियां पाई जाती है. 

सवाल - कौन सा पक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?
जवाब - हरियाल पक्षी के बारे में मान्यता है कि यह अपने पूरे जीवन में कभी भी जमीन पर पैर नहीं रखता है.

ये भी पढ़ें-AIIMS Vacancy 2024: एम्स में निकली MBBS डॉक्टरों की नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी, नहीं देनी होगी कोई भी परीक्षा

ये भी पढ़ें-प्राइवेट स्कूल ध्यान दें, NCERT किताबों से ही पढ़ाएं, वरना मान्यता होगी रद्द, CBSE के सख्त आदेश

General Knowledge General Knowledge Questions kaam ki baat general knowledge how to improve general knowledge
Advertisment
Advertisment
Advertisment