Padhaku Students: स्कूल में बच्चों की पढ़ाई को लेकर मां-बाप हर कोशिश करते हैं ताकि उनका बच्चा अच्छा स्टूडेंट रहे. लेकिन पढ़ने और सीखने की हर स्टूडेंट्स की अपनी क्षमता होती है. कुछ बच्चे हर दिन 10-12 घंटे पढ़ाई करते हैं, तो कुछ सप्ताह में भी इतनी देर नहीं पढ़ पाते. हाल ही में NOP वर्ल्ड कल्चर स्कोर इंडेक्स द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि कौन से देश के छात्र सबसे ज्यादा पढ़ाई करते हैं. इस लिस्ट में भारत की रैंक देखकर आप चौंक सकते हैं, और साथ ही भारतीय छात्रों पर गर्व भी महसूस करेंगे.
भारत सबसे आगे: भारतीय छात्रों ने टॉप किया
NOP वर्ल्ड कल्चर स्कोर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय छात्र दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़ाई करते हैं. भारतीय युवा दिन में औसतन 10.42 घंटे पढ़ाई करते हैं, जो उन्हें इस लिस्ट में पहले स्थान पर लेकर आता है. यह वाकई एक गर्व की बात है, लेकिन साथ ही एक सवाल भी उठता है कि क्या ये युवा अपनी जिंदगी को पढ़ाई जितना ही गंभीरता से जीते हैं? यूपीएससी, बैंकिंग, जेईई, नीट जैसी कठिन परीक्षाओं को पास करने वाले अधिकतर भारतीय छात्र अपनी सफलता का श्रेय दिन-रात की मेहनत और 10-12 घंटे की पढ़ाई को देते हैं. हालांकि, कुछ छात्र 3-4 घंटे पढ़ाई करके भी बड़ी सफलता हासिल करते हैं. यह बताता है कि हर छात्र का अपनी पढ़ाई को लेकर अलग तरीका और तरीका है.
दूसरे देशों का प्रदर्शन
इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के बाद थाइलैंड दूसरे नंबर पर है, जहां के छात्र रोज़ 9.24 घंटे पढ़ाई करते हैं. थाइलैंड के छात्र अपनी पढ़ाई को भी उतनी ही प्राथमिकता देते हैं जितना भारत में देखा जाता है.
तीसरे नंबर पर चीन है, जहां के छात्र औसतन 8 घंटे पढ़ाई करते हैं. फिलीपींस चौथे नंबर पर है, और वहां के छात्र हर दिन 7.36 घंटे पढ़ाई करते हैं. मिस्र (इजिप्ट) पांचवे नंबर पर है, जहां के छात्र हर दिन 7:30 घंटे पढ़ाई करते हैं.
सबसे कम पढ़ाई करने वाले देश
अब बात करते हैं उन देशों की जहां के छात्र सबसे कम पढ़ाई करते हैं। यूरोप के चेक रिपब्लिक में लोग औसतन 7.24 घंटे पढ़ाई करते हैं, जो सप्ताह में औसत आंकड़ा है. रूस में लोग 7 घंटे 6 मिनट पढ़ाई करते हैं. स्वीडन और फ्रांस के लोग हर सप्ताह औसतन 6 घंटे 54 मिनट पढ़ाई करते हैं. हंगरी (हंगरी) इस सूची में आखिरी नंबर पर है, जहां के लोग सप्ताह में सिर्फ 6.48 घंटे पढ़ाई करते हैं.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में युवाओं को नौकरियों का इंतजार, कांग्रेस सरकार के वादे पर सवाल, भविष्य की चिंता में छात्र
ये भी पढ़ें-Sarkari Bharti 2024: असिस्टेंट टीचर के पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 1 लाख से ज्यादा है सैलरी
ये भी पढ़ें-कितने पढ़ें-लिखें हैं CJI संजीव खन्ना? भारत के 51वें चीफ जस्टिस के पद पर ली शपथ