Gujarat Board Exam 2025: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (GSEB) की ओर से गुजरात बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो स्टूडेंट्स 10वीं (SSC) और बारहवीं (HSC) साइंस स्ट्रीम परीक्षा देना चाहते हैं वे एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर लें. जो कैंडिडेट कक्षा दसवीं (SSC) और बारहवीं (HSC) साइंस स्ट्रीम परीक्षा 2025 देना चाहते हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 22 अक्टूबर 2024 से हो गई है और रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 है.
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, 10वीं के सभी प्रकार छात्रों को बोर्ड की फरवरी-2025 की परीक्षा के लिए अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 12वीं साइंस स्ट्रीम के सभी रेगुलर और रिपीट करने वाले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
GSEB Gujarat Board Exam 2025: कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाना होगा.
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद साइंस रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक आवेदन फॉम आपके सामने नजर आएगा, सभी जरूरी डिटेल्स भरें.
- अब आप एप्लीकेशन फीस जमा कीजिए.
- अब आप सबमिट करने के बाद “कंफर्मेशन पेज” को डाउनलोड करें.
कब होगी गुजरात बोर्ड की परीक्षा?
गुजरात बोर्ड की परीक्षा 7 फरवरी 2025 से शुरू होगी जो, 10 मार्च तक चलेगी. एग्जाम से कुछ दिन पहले स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. गुजरात बोर्ड HSC परीक्षा 2025 का आयोजन 27 फरवरी 2025 से शुरु होगी और 13 मार्च तक चलेंगी. स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है. हर राज्य में एग्जाम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी की जा रही है. सीबीएसई, सहित कई बोर्ड ने तो एग्जाम की डेटशीट भी जारी कर दी है.
कुछ बोर्ड एग्जाम फरवरी या मार्च में शुरू होंगे. इसके लिए डेटशीट भी जारी हो जाएगी.स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल से एग्जाम को लेकर अपडेट लेते रहे.
ये भी पढ़ें-CG Police Constable: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट की शेड्यूल जारी, शर्ते देख लें
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार की इन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर तक, पढ़ें पूरी डिटेल्स
ये भी पढ़ें-Success Story: पहले प्रयास में चंद्रज्योति सिंह ने पास की यूपीएससी परीक्षा, 22 साल में बनीं IAS