Happy Teachers Day 2025: हर साल 5 सिंतबर को शिक्षक दिवस को मनाया जाता है. इस दिन को गुरुओ के दिन को समर्पित किया था. गुरु का हमारे जीवन में बहुत महुत्वपूर्ण योगदान होता है. एक अच्छे गुरु की के सानिध्य से इंसान अपने जीवन के शीखर तक पहुंच जाता है.कहते हैं जीवन का सबसे पहला गुरु हमारे माता-पिता होते हैं. जीवन के गुरु शिक्षा देने वाले गुरु. भारतीय संस्कृति में गुरुओं को भगवान का दर्जा दिया गया है.
सदियों से भारत में गुरूओं की परंपरा चल रही है. गुरु चाणक्य ने चंद्र गुप्त मौर्य को राजा बना दिया. गुरु द्रोणाचार्य ने अर्जुन को योद्धा बना दिया. पुरी दुनिया पर राज करने वाले सिंकदर के गुरू अरस्तु जैसे गुरू को हमेशा चर्चा रही है. ऐसे में आज इस खास दिवस पर अपने गुरु को श्लोकों और दोहों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं, उन्हें मैसेज के जरिए उनकी महत्व को बताइए.
ये रहे संस्कृत के कुछ श्लोक
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागू पाय,
बलिहारी गुरु आपने, गोविन्द दियो बताय।
स्वगुरुं मां विजानीयान्नावमन्येत कर्हिचित्।
मर्त्यबुद्ध्या सेवेत सर्वदेवमयो गुरुः॥
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।।
अज्ञानतिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया।
चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः॥
विनयफलं शुश्रूषा गुरुशुश्रूषाफलं श्रुतं ज्ञानम्।
ज्ञानस्य फलं विरतिः विरतिफलं चाश्रवनिरोधः॥
गुरौ न प्राप्यते यत्तन्नान्यत्रापि हि लभ्यते।
गुरुप्रसादात सर्वं तु प्राप्नोत्येव न संशयः॥
यः समः सर्वभूतेषु विरागी गतमत्सरः ।
जितेन्द्रियः शुचिर्दक्षः सदाचार समन्वितः ॥
त्वमेव माता च पिता त्वमेव,
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव।
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव,
त्वमेव सर्वं मम देव देव॥
कबीरा ते नर अँध है, गुरु को कहते और,
हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर
ये भी पढ़ें-Alert: कहीं आपकी डिग्री और मार्कशीट भी तो नहीं हो गई एक्सपायर? वैलिडेशन के लिए क्यों उठने लगे सवाल, जानें पूरा वाक्या
ये भी पढ़ें-Delhi Home Guard Admit Card: दिल्ली होमगार्ड भर्ती के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-IIT Bombay Placement: आईआईटी बॉम्बे में इस बार हुआ शानदार प्लेसमेंट, इतने छात्रों को मिला करोड़ों का पैकेज