हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया है, ताकि छात्रों को सर्दियों के मौसम में सुरक्षा और आराम मिल सके. हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, राज्य के सिंगल शिफ्ट और डबल शिफ्ट स्कूलों के संचालन का समय अब बदल जाएगा. यह नया समय 15 फरवरी, 2025 तक लागू रहेगा. सर्दियों में सिंगल शिफ्ट स्कूलों का समय सुबह 9:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा.
इसका उद्देश्य छात्रों को ठंडे मौसम में सुबह जल्दी स्कूल आने से बचाना है. इस बदलाव से बच्चों को थोड़ी देर से स्कूल आने का मौका मिलेगा, जिससे वे ठंड से बच सकेंगे और आराम से पढ़ाई में ध्यान लगा सकेंगे. हरियाणा में जो डबल-शिफ्ट स्कूल हैं, उनके लिए भी समय में बदलाव किया गया है. पहली पाली के स्कूलों का समय सुबह 7:55 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा, जबकि दूसरी पाली का समय दोपहर 12:40 बजे से शाम 5:15 बजे तक रहेगा. यह बदलाव खासकर उन स्कूलों के लिए है जिनमें दो शिफ्टों में क्लासेस होती हैं.
जल्दी शाम होने की वजह पैरेंट्स हो जाते हैं परेशान
यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि सर्दियों में सूरज जल्दी डूबता है और शाम की शिफ्ट में छात्रों की सुरक्षा को लेकर माता-पिता चिंतित थे. कुछ अभिभावकों ने स्कूलों से अनुरोध किया था कि दूसरी पाली का समय थोड़ा पहले रखा जाए ताकि बच्चों को रात के अंधेरे में घर लौटने में कोई परेशानी न हो. इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने एक और आदेश जारी किया है जिसके अनुसार सभी सरकारी और निजी स्कूलों को हर महीने के दूसरे शनिवार को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को एक लंबा वीकेंड देना है, ताकि वे बेहतर तरीके से आराम कर सकें और पढ़ाई में भी सुधार कर सकें. यह आदेश 9 नवंबर, 2024 से लागू हो चुका है.
ये भी पढ़ें-Free Universities: यूरोप में बिना फीस के या बहुत कम फीस पर पढ़ाई करने का शानदार मौका, बस ये चीज होना जरूरी
ये भी पढ़ें-JEE मेन 2025 के लिए 14 दिनों में आए इतने लाख आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा
ये भी पढ़ें-SSC JE 2024 Tier 2: एसएससी जेई टियर 2 परीक्षा की आंसर-की जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड