Advertisment

Haryana TET 2024: हरियाणा टीईटी के लिए आवेदन 14 नवंबर तक,जानें कब होगी परीक्षा

Haryana TET Application form: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है, और अब केवल कुछ दिन ही बाकी हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
best books (13)

Photo-social media

Advertisment

Haryana TET Application Form: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है, और अब केवल कुछ दिन ही बाकी हैं. जिन उम्मीदवारो ने अबतक आवेदन नहीं किया है उनके पास अब 14 नवंबर 2024 तक का समय है. यानी केवल 2 दिन ही बचे हैं. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना आवेदन करना होगा.

इन तारीखों को कर लें नोट

HTET 2024 का आयोजन हरियाणा के विभिन्न केंद्रों पर 7 और 8 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. परीक्षा तीन स्तरों पर होगी,प्राथमिक शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)। इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में दो पालियों में किया जाएगा. 

लेवल 3 (PGT)– यह परीक्षा 7 दिसंबर 2024 को दोपहर 3 बजे से 5:30 बजे तक होगी.
लेवल 2 (TGT)– यह परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी.  
लेवल 1 (PRT)– यह परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को दोपहर 3 बजे से 5:30 बजे तक होगी. 

HTET 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

1. सबसे पहले हरियाणा शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
2. होम पेज पर "HTET 2024 Apply Online" लिंक पर क्लिक करें.  
3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें. 
4. परीक्षा शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र सबमिट कर दें. 
5. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर ले लें.

HTET 2024 Admit Card: एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

टीईटी 2024 के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड 1 से 5 नवंबर के बीच एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए BSEH की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

ये भी पढ़ें-UP Exam Protest LIVE Update: प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन जारी, रातभर जमकर हुई नारेबाजी

ये भी पढ़ें-Free Universities: यूरोप में बिना फीस के या बहुत कम फीस पर पढ़ाई करने का शानदार मौका, बस ये चीज होना जरूरी

ये भी पढ़ें-UCIL Recruitment 2024: यूरेनियम कॉर्पोरेशन में कई पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

education Education News TET BTET Exam Education News Hindi tet exam
Advertisment
Advertisment
Advertisment