HBSE Board Exam 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HBSE बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित कर दी है. जो उम्मीदवार 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं वे BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी प्राप्त कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 10वीं या माध्यमिक परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 15 मार्च 2025 को समाप्त होगी. 12वीं या सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होगी और 28 मार्च 2025 को बंद होगी.
HBSE Board Exam 2025: ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड
- बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध एचबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 नोटिस पर क्लिक करें.
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को तारीख जांचनी होंगी.
- पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
10वीं, 12वीं के रजिस्ट्रेशन की तारीख बिना लेट फाइन के 3 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 950 रु है, जिसमें से ₹800 एग्जाम फीस, ₹50 माइग्रेशन फीस और ₹100 प्रैक्टिकल परीक्षा फीस है. 12वीं की बोर्ड परीक्षा रजिस्ट्रेशन फीस ₹1150 है, जिसमें से ₹950 एग्जाम फीस, ₹100 माइग्रेशन शुल्क और ₹100 प्रैक्टिकल एग्जाम फीस है. रेगुलर सीनियर सेकेंडरी उम्मीदवारों के लिए एक्स्ट्रा विषयों के लिए शुल्क ₹200 निर्धारित है. अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है, ऐसे में हर स्टेट बोर्ड डेटशीट जारी कर रहा है. इससे पहले सीबीएसई, यूपी बोर्ड, सहित कई बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी है. हालांकि कई स्टेट बोर्ड ने अबतक डेटशीट जारी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri: झारखंड में आने वाली हैं बंपर सरकारी नौकरियां, कांस्टेबल समेत 28368 पदों पर भर्तियां
ये भी पढ़ें-PSTET 2024 : पीएसटीईटी के लिए एडमिट कार्ड जारी, 1 दिसंबर को होगा एग्जाम, ऐसे करें तुरंत डाउनलोड
ये भी पढ़ें-CAT Answer Key 2024: आईआईएम कोलकाता ने जारी की क्लैट आंसर की, जानिए कब आएगा रिजल्ट?