Advertisment

AMU Student union Eleciton 2018: छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी, आज रात आएगा फैसला

छात्र संघ के चुनाव में 22,000 मतदाता अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, 10 कैबिनेट सदस्यों के अतिरिक्त 11 कोर्ट सदस्यों का चुनाव करेंगे. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कैंप्स में पुलिस भी तैनात की गई है.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
AMU Student union Eleciton 2018: छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी, आज रात आएगा फैसला

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)

Aligarh Mushlim University (AMU) Student union Eleciton 2018: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में शनिवार को 77वीं यूनियन के गठन के लिए छात्र संघ के चुनाव हो रहे हैं. छात्र संघ के चुनाव में 22,000 मतदाता अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, 10 कैबिनेट सदस्यों के अतिरिक्त 11 कोर्ट सदस्यों का चुनाव करेंगे. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कैंप्स में पुलिस भी तैनात की गई है. यूनिवर्सिटी के 14 विभागों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं और मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा.

Advertisment

एएमयू के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. जहीरउद्दीन ने बताया कि, 'सुरक्षा पहुओं पर विचार करते हुए चुंगी, शमशाद मार्केट चौराहा, एके तिब्बिया कॉलेज, वीमेंस कॉलेज, जकरिया मार्केट, फैज गेट, बाब-ए-सैयद एवं लॉ फैकल्टी में पुलिस-फोर्स तैनात किया गया है. हमें पूरा भरोसा है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा लिए जाएंगे.'

और पढ़ें: आनंद कुमार के 'Super 30' के बच्चों को टोक्यो विश्वविद्यालय का बुलावा

साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि शाम को चुनाव खत्म होने के बाद मतगणना शाम 7 बजे एबीके गर्ल्स हाईस्कूल में शुरू की जाएगी. देर रात चुनाव के परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisment

बता दें कि यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के लिए 5, उपाध्याक्ष पद के लिए 5 और सचिव पद पर 4 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है.

वहीं वीमेंस कॉलेज स्टूडेंट यूनियन का भी फैसाला आज होगा. करीब 3 हजार छात्राएं अध्यक्ष पद पर खड़ी हुई 4 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगी.

Source : News Nation Bureau

22000 candidate Student Union Election Aligarh Muslim University uttarpradesh AMU AMU Student union Eleciton 2018
Advertisment
Advertisment