बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक छात्रा के साथ हुए छेड़छाड़ की घटना के बाद हुए विवाद के बीच नए कुलपति की तलाश शुरू हो गई है।
22 सितंबर को एक छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना के बाद हुए छात्राओं के तेज विरोध प्रदर्शन से विश्वविद्यालय के वीसी जीसी त्रिपाठी सवालिया घेरे में आ गए हैं। बीएचयू वीसी के खिलाफ वाराणसी से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन हुए।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के तहत बीएचयू की वेबसाइट पर कुलपति पद के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।
वीसी की नियुक्ति के लिए योग्यता विश्वविद्यालय प्रणाली में प्रोफेसर या शोध या प्रशासनिक संगठन में समान पद के रूप में कम से कम 10 वर्षों का अनुभव रखा गया है।
वीसी पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है और इसी तारीख तक आवेदक की अधिकतम उम्र 67 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि मौजूदा कुलपति प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी 27 नवम्बर को सेवानिवृत भी हो रहे हैं। हाल में कैंपस में विरोध प्रदर्शन के बाद छात्राओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज से वीसी चौतरफा घिर चुके हैं।
इससे पहले ओ.एन. सिंह ने बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर पद से इस्तीफा दिया था। चीफ प्रॉक्टर ओ. एन. सिंह ने नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए वीसी को अपना इस्तीफा दे दिया था।
और पढ़ें: बिहार, तमिलनाडु और असम समेत पांच राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति
HIGHLIGHTS
- मौजूदा कुलपति प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी 27 नवम्बर को सेवानिवृत भी हो रहे हैं
- हाल में कैंपस में विरोध प्रदर्शन के बाद छात्राओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज से वीसी चौतरफा घिर चुके हैं जीसी त्रिपाठी
Source : News Nation Bureau