JEE Mains Results 2018ः आंध्रप्रदेश के सूरज और हेमंत ने टॉप-2 पर जमाया कब्जा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018 (JEE MAIN 2018) के पेपर 1 का रिजल्ट आ गया है। पेपर II का परिणाम मंगलवार 1 मई 2018 को घोषित किया जाएगा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
JEE Mains Results 2018ः आंध्रप्रदेश के सूरज और हेमंत ने टॉप-2 पर जमाया कब्जा

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018 (JEE MAINS 2018) के पेपर 1 का रिजल्ट आ गया है। पेपर II का परिणाम मंगलवार 1 मई 2018 को घोषित किया जाएगा।

जेईई मेन 2018 परिणाम अब ऑनलाइन हो गया हैं। प्रतियोगी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर jeemain.nic.in, cbseresults.nic.in या results.nic.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।

आंध्र प्रदेश के भोगी सूरज कृष्णा ने परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल किया है।

बता दें कि इसके बाद जेईई (एडवांस) की परीक्षा होगी। यह परीक्षा भारतीय प्राद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) द्वारा आयोजित किए गए हैं।

जेईई (मुख्य) परीक्षा में आंध्र प्रदेश के ही केवीआर हेमंत कुमार चोड़िपिल्लई और राजस्थान के पार्थ लतुरिया दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आठ, 15 और 16 अप्रैल को आयोजित हुई मुख्य परीक्षा में कुल 11,35,084 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था। यह परीक्षा देशभर के 113 स्थलों पर ऑफलाइन और 258 शहरों में ऑनलाइन आयोजित हुई थी।

इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से 2,31,024 को जेईई (एडवांस्ड) के लिए अर्हता हासिल हुई है। दूसरे पत्र के परिणाम मंगलवार को घोषित होने की उम्मीद है।

प्रथम पत्र में बी.ई. और बी.टेक के लिए प्रवेश परीक्षा होती है, जबकि दूसरे पत्र में बी आर्क और बी प्लानिंग के अभ्यर्थी शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें: UP Board Results 2018: अखिलेश यादव ने पहले 11 टॉपर्स को लैपटॉप देने का किया ऐलान

Source : News Nation Bureau

CBSE CBSE Results exam results 2018 IIT JEE Results
Advertisment
Advertisment
Advertisment