CCSU B.Ed Result 2020: B.Ed का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने बीएड सत्र 2018-20 के फाइनल ईयर के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in/  http://ccsuresults.com/ पर देख सकते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
CCSU B.Ed Result 2020

CCSU B.Ed Result 2020( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने बीएड सत्र 2018-20 के फाइनल ईयर के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in/  http://ccsuresults.com/ पर देख सकते हैं. अक्टूबर में मूल्यांकन और प्रेक्टिकल कराते हुए न्यूनतम समय में बीएड का यह परिणाम जारी किया है.

यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के मुताबिक,  आंतरिक परीक्षा के अंक नहीं मिलने से विवि ने कॉलेज कोड 1184, 435, 564, 763, 784, 786 और 910 का रिजल्ट रोक लिया है.कॉलेज कोड 107 एवं 1183 का रिजल्ट संबद्धता के चलते रोका गया है.

और पढ़ें: आज ही के दिन संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी, पढ़ें 9 दिसंबर का इतिहास

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

  • सबसे पहले CCSU की आधिकारिक वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर जाएं.
  • इसके बाद Regular/ Private/ Professional Courses Result : 2020 पर क्लिक करें.
  • अब कोर्स / सेमेस्टर का चयन करें और फिर रोल नंबर / नामांकन संख्या दर्ज करें.
  • सभी चीज लिखने के बाद सबमिट करें.
  • आपक रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 Education News In Hindi Chaudhary Charan Singh University चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी एजुकेशन न्यूज इन हिंदी CCSU BED Result 2020 BED Results बीएड रिजल्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment