कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने CBSE चेयरमैन को एक पत्र लिख कर कहा है कि इस साल NEET की परिक्षाओं में बैठे छात्रों का डाटा लीक हो रहा है। राहुल ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए मामले कि जांच करवाने की मांग की है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने CBSE की चेयरमैन अनिता करवाल को लिखे पत्र में मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा है कि 'आरोप है कि इस साल NEET की परिक्षा में बैठे उम्मीदवारों का डाटा कुछ वेबसाइटों पर बिक रहा है। वहीं, अबतक 2 लाख उम्मीदवारों का डाटा लीक हो चुका है। मैं आप से आग्रह करता हूं कि आप जल्द इस मामले पर संज्ञान लें।'
साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैं इतने बड़े स्तर पर हुई डाटा चोरी से हैरान हूं। जिससे इतने सारे उम्मीदवारों की निजता से समझौता किया गया है। यह दिखाता है कि संस्थान छात्रों के डेटा को लेकर कितना गंभीर है और वह उनके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए क्या कदम उठा रहा है।'
और पढ़ें- महाराष्ट्र बंद: आरक्षण की मांग को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी
आगे उन्होंने कहा कि 'मैं आप से यह आग्रह करता हूं कि आप जल्द इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दें और जो भी अधिकारी इस मामले में दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। आखिर में उन्होंने संस्थान को छात्रों के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए अहम कदम उठाने का सुझाव भी दिया।'
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से इंटरनेट पर लोगों का डाटा चोरी होनी की खबरें अक्सर आती रही हैं। आधार के संदर्भ में भी यह सवाल कई बार उठे हैं। ऐसे में हमारे संगठनों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों का डाटा सुरक्षित रखने के लिए अहम कदम उठाएं और उन्हें यह विश्वास दिलायें कि उनका डाटा सुरक्षित है।
और पढ़ें-मॉब लिंचिंग पर बोले RSS नेता इंद्रेश कुमार, लोग बीफ खाना बंद कर दें तो रुक जाएगी घटना
Source : News Nation Bureau