Advertisment

DU admissions 2017: शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन्स, कट ऑफ में होगा इजाफा

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साल 2017 के एडमिशन्स के लिए 22 तारीख से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि कट ऑफ लिस्ट बढ़ सकती है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
DU admissions 2017: शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन्स, कट ऑफ में होगा इजाफा

DU admissions 2017 (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साल 2017 के एडमिशन्स के लिए 22 तारीख से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि कट ऑफ लिस्ट बढ़ सकती है।

पिछले कुछ सालों में स्टूडेंट्स द्वारा सौ प्रतिशत स्कोर करने के नंबर्स में इजाफा देखने को मिल रहा है।

ज्यादा स्टूडेंट्स के अच्छे स्कोर करने से हर साल कॉलेज कट ऑफ लिस्ट में इजाफा करती हैं। इससे उन स्टूडेंट्स के लिए और भी कड़ा कॉम्पीटिशन हो जाता है जिन्हें कुछ मार्क्स के चक्कर में अपने ड्रीम कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता है।

और पढ़ें: Haryana board ने जारी किए 10वीं के परीक्षा परिणाम, ऐसे करें चेक

2015 में दो कॉलेजों ने यह जरूरी कर दिया था कि उन्हें 100 फीसदी मार्क्स लाना होगा अगर वे बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लेना चाहते हैं। पिछले दिनों ऐसे कॉलेजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है जो कि सौ फीसदी नंबर्स पर ही एडमिशन दे रहे हैं।

वहीं पिछले साल एसजीबीटी खालसा कॉलेज में बीएससी (ऑनर्स) इलेक्ट्रॉनिक्स 99 प्रतिशत पर ही कट ऑफ था वहीं बीएससी मैथामेटिकल साइंस में सामजस कॉलेज में भी कट ऑफ यही रहा।

और पढ़ें: आईआईटी JEE एडवांस परीक्षा में शामिल ओबीसी छात्रों की संख्या जनरल कैटेगरी के बराबर

इन कट ऑफ लिस्ट को देखने के बाद य अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी कॉलेज में एडमिशन के लिए मिनीमम मार्क्स का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

Source : News Nation Bureau

delhi university du Education News DU admissions du admissions 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment