Advertisment

डीयू ने जारी की पहली कटऑफ लिस्ट, SRCC में एडमिशन के लिए चाहिए होंगे 98.50 फीसदी अंक

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने एकेडमिक ईयर 2018-19 में यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी हो गई है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
डीयू ने जारी की पहली कटऑफ लिस्ट, SRCC में एडमिशन के लिए चाहिए होंगे 98.50 फीसदी अंक

दिल्ली विश्वविद्यालय

Advertisment

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने एकेडमिक ईयर 2018-19 में यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी हो गई है। यूनीवर्सिटी ने अपनी यह लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है।

डीयू की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में बीए इकनॉमिक्स (ऑनर्स) की कटऑफ में पिछले साल की तुलना में 0.25 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इस कॉलेज में इस साल जनरल कैटिगरी के स्टूडेंट्स को बीए इकनॉमिक्स (ऑनर्स) में दाखिले के लिए 98.50 फीसदी अंकों की जरूरत होगी।

गौरतलब है कि पिछले साल दाखिले के लिए यह कटऑफ 98.25 फीसदी थी। डीयू के मानदंडों के अनुसार कटऑफ टॉप के 4 विषयों के आधार पर होगी।

और पढ़ें: देश के 9 एम्स में MBBS की प्रवेश परीक्षा के नतीजे आज, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट 

एसआरसीसी में बीए इकनॉमिक्स (ऑनर्स) में दाखिले के लिए ओबीसी कैटिगरी के स्टूडेंट्स के लिए 96.75 फीसदी, एससी स्टूडेंट्स के लिए 94.25 फीसदी अंकों की जरूरत होगी।
आपको बता दें कि गार्गी कॉलेज में अप्लाइड साइकॉलजी, इकनॉमिक्स और मैथमैटिक्स की कटऑफ सबसे ज्यादा (97 फीसदी) रखी गई है।

वहीं हिंदू कॉलेज में इकनॉमिक्स (ऑनर्स), इंग्लिश (ऑनर्स) और फिजिक्स (ऑनर्स) के लिए पहली कटऑफ सबसे ज्यादा (98 फीसदी) रखी गई है।

अपनी योग्यता जांचने के लिए स्टूडेंटस यहां क्लिक कर सकते हैं।

और पढ़ें: सम्हिता बनीं सबसे युवा इंजीनियर, 12 साल की उम्र में पास की इंटरमीडिएट

Source : News Nation Bureau

Education News du cutoff du first cutoff DU list
Advertisment
Advertisment
Advertisment