दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर कॉलेजों की कट ऑफ के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वूमेन यानी एनसी वेब के लिए भी पहली कट ऑफ जारी की गई है. गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) या एनसी वेब कि इस कट ऑफ लिस्ट से पहले रेगुलर कॉलेजों की कट ऑफ 19 अक्टूबर को जारी की जा चुकी है. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर अब तक 70 हजार से अधिक छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में सीटें आवंटित की जा चुकी हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिज वूमेन की कट ऑफ लिस्ट के मुताबिक बीकॉम पाठ्यक्रम के लिए हंसराज कॉलेज में 94 और मिरांडा हाउस में 95 प्रतिशत की मेरिट लिस्ट घोषित की गई है. इसी तरह दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय में 88, आर्यभट्ट कॉलेज में 90, भारती कॉलेज में 91, बी.आर. अंबेडकर कॉलेज में 90, जीसस एंड मैरी कॉलेज 95, कालिंदी कॉलेज 92, केशव महाविद्यालय 90, महाराजा अग्रसेन कॉलेज 90, मैत्रेयी कॉलेज 94, माता सुंदरी कॉलेज 92, मोती लाल नेहरू कॉलेज साउथ कैंपस 90, पी.जी.डी.ए.वी. कॉलेज 90, राजधानी कॉलेज 91, रामानुजन कॉलेज 91, श्री अरबिंदो कॉलेज 90 और विवेकानंद कॉलेज में 91 प्रतिशत की कटऑफ घोषित की गई है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की कुल करीब 80 हजार सीटें हैं. इनमें से 70 हजार से अधिक सीटें पहली मेरिट लिस्ट के बाद ही फुल हो गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय रेगुलर अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए फीस भुगतान की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर थी. यह अंतिम तारीख पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर हो रहे दाखिलों के लिए थी. पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय में 70 हजार से अधिक छात्रों को दाखिला मिल चुका है. दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की करीब 80 हजार सीटें हैं. रेगुलर कॉलेजों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अक्टूबर को और तीसरी मेरिट लिस्ट 10 नंवबर को जारी की जाएगी.
गौरतलब है कि पहली कटऑफ के बाद ही रेगुलर कॉलेजों की अधिकांश सीटें फुल हो चुकी हैं. ऐसे में जिन छात्राओं का नंबर रेगुलर कॉलेजों की मेरिट लिस्ट में नहीं आया वे छात्राएं एनसी वेब के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकती हैं.
मंगलवार शाम दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ सूची जारी की गई है. बीए और बीकॉम पाठ्यक्रम के लिए गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) ने शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए वेबसाइट पर मंगलवार, 25 अक्टूबर को अधिसूचित व प्रदर्शित की है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक एनसी वेब के लिए ऑनलाइन प्रवेश बुधवार, 26 अक्टूबर, 2022 से शुरू होगा. अंकों के कट-ऑफ प्रतिशत (प्रथम प्रवेश सूची) का विवरण, जिस पर बोर्ड के विभिन्न केंद्रों द्वारा उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पेशकश की जाएगी, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन चार्ट में दिया गया है.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS