DU Cut off: इस दिन जारी होगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ, यहां करें चेक

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की पहली कट ऑफ आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जारी की गई है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
DU Cut off: इस दिन जारी होगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ, यहां करें चेक

(फाइल फोटो)

Advertisment

DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में Admission का Process शुरू हो चुका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. ये कट ऑफ लिस्ट 27 जून को जारी की गई है. अगर किसी छात्र के कट ऑफ के बराबर या इससे अधिक नंबर्स हैं तो वो संबंधित कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की पहली कट ऑफ आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जारी की गई है.

यह भी पढ़ें- Jobs: IDBI में निकली असिस्टेंट मैनेजर की 600 नौकरियां, यहां से करें अप्लाई

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दूसरी कट ऑफ 3 जुलाई या 4 जुलाई को जारी हो सकती है. छात्र यह कट ऑफ डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. बता दें कि इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज में एडमिशन की रेस और काफी ज्यादा कड़ी होने जा रहा है क्योंकि इस बार हाई स्कोर छात्रों की संख्या ज्यादा है. दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन पाने की प्रक्रिया 31 मई को शुरू हुई थी. बता दें कि 95% से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 38% से ज्यादा हो चुकी है.

यह भी पढे़ं: UPSC NDA/NA 2019 Results: यूपीएससी एनडीए/एनए का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

DU First Cut Off डायरेक्ट लिंक से देखें

डीयू साइंस कटऑफ ( DU Science Cut Off)

डीयू आर्टस, कॉमर्स कटऑफ (Du Arts and Commerce Cut Off)

डीयू बी. ए. कटऑफ (DU B.A. (Prog.) cut off)

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में एडमिशन के लिए करें ये तैयारी

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर
  • कक्षा 10वीं का सर्ट‍िफिकेट/मार्कशीट की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी, जन्‍मतिथि के लिए
  • कक्षा 12वीं के परिणाम की मार्क्स शीट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी.

यह भी पढे़ं: JNU CEEB Answer Key: जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम फाइनल आंसर की हुई जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

  • उम्‍मीदवारों के लिए यदि लागू हो तो एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी/ केएम/ सीडब्ल्यू प्रमाण सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी.
  • यदि लागू हो तो आय प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति प्रमाण पत्र.
  • यदि लागू हो तो एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी सर्टिफिकेट (एस) की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी.

किस सबजेक्ट पर कितनी कट ऑफ?

हिंदू कॉलेज ने रॉलिटिकल साइंस के अलावा इकॉनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 98.50 की कट ऑफ दी है वहीं इंगलिश ऑनर्स के लिए 97.75 की कट ऑफ दी गई है. इसके अलावा हिंदी ऑनर्स के लिए 91 फीसदी की, हिस्ट्री ऑनर्स के लिए 98 फीसदी की कट ऑफ दी गई है. सभी कॉलेजों की विषय वार कट ऑफ जानने के लिए आप डीयू की ऑफिशिय वेबसाइट du.ac.in/adm2019/ पर जा सकते हैं. पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद छात्र 28 जून से 1 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: EPFO Recruitment 2019: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में निकली असिस्टेंट की भर्तियां, सैलरी 48000, Direcr Link से करें Apply

इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी बड़े कॉलेज जैसे मिरांडा हाउस, हंसराज कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज, गार्गी कॉलेज, पीजीडीएवी, सत्यवती कॉलेज, भगिनी निवेदिता कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज फॉर विमेन, दयाल सिंह कॉलेज, केशव महाविद्यालय और शिवाजी कॉलेज ने अपनी वेबसाइट पर भी कट ऑफ डाल दी है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की पहली कट ऑफ जारी
  • इस दिन आ सकती है दूसरी कट ऑफ
  • डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर करें चेक

Source : News Nation Bureau

Du Cut Off 2019 Arts Du Cut Off 2019 Pdf Du Cut Off 2019 Commerce Du Cut Off 2019 Science Du Second Cut Off List
Advertisment
Advertisment
Advertisment