Advertisment

GATE 2018: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बचा एक दिन, अंतिम तारीख कल

ग्रैजुएट ऐप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2018 के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की कल, यानी 5 अक्टूबर को अंतिम तारीख है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
GATE 2018: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बचा एक दिन, अंतिम तारीख कल

गेट 2018

Advertisment

ग्रैजुएट ऐप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2018 के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की कल, यानी 5 अक्टूबर को अंतिम तारीख है।

आपको बता दें कि गेट की परीक्षा 3 फरवरी 2018 से 11 फरवरी 2018 तक होगी और परिणाम 17 मार्च, 2018 को घोषित किए जाएंगे। गेट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया गेट ऑनलाइन ऐप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) द्वारा की जाएगी।

यह gate.iitg.ac.in पर उपलब्ध है। आखिरी समय में होने वाली व्यस्तता के कारण रजिस्ट्रेशन से पहले ई-मेल और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन नहीं किया जाएगा।

हालांकि बाद में GOAPS में लॉगइन के दौरान ई-मेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई कराना होगा। गेट के अंक अकैडमिक्स के अलावा कई सरकारी नौकरियों के लिए मायने रखते हैं। इस साल यह परीक्षा आईआईटी, गुवाहाटी द्वारा आयोजित की जा रही है।

और पढ़ेंः UPTET 2017: शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Source : News Nation Bureau

GATE gate 2018 last date of gate application
Advertisment
Advertisment
Advertisment