देशभर के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिला लेने के लिए आज करीब 2 लाख परीक्षार्थी जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे। आईआईटी में सीटों की संख्या 10 हजार 570 है, जबकि 35 हजार तक रैंक जारी होते हैं।
इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास कर रहा है। परीक्षा दो पाली में होंगी पहले पाली का पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक होगा। दूसरी पाली का पेपर 2 से 5 बजे तक होगा।
जेईई एडवांस के तीन पेपर होंगे। इनमें कुल 372 अंक होंगे। फिजिक्स, केमेस्ट्रिी और मैथ्स तीनों में 124-124 अंक होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को पहले मेंस में क्वालीफाई करना होता है।
इसे भी पढ़ें: CBSE 12th Results 2017: 24 मई को आएंगे 12वीं के नतीजे, इस बार नहीं मिलेगा ग्रेस मार्क
परीक्षा में भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, भूटान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मालद्वीप, अफगानिस्तान समेत अन्य देशों के छात्र भी हिस्सा लेंगे। जेईई एडवांस के नतीजे 11 जून को जारी होंगे।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau