दिल्ली का 'बिजनेस ब्लास्टर्स' प्रोग्राम विश्व के सबसे बड़े स्टार्टअप प्रोग्राम में से एक है. यहां दिल्ली सरकार के स्कूलों के 3 लाख से अधिक बच्चों ने 51 हजार से अधिक टीम्स बनाई और उन्हें 60 करोड़ रुपये की सीडमनी दी गई. अब इसमें एक कदम आगे बढ़ाते हुए दूसरे पड़ाव के लिए पहले लगभग 1000 टीमों का चयन किया गया है. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इन्वेस्टर एक्सपो के जरिए विश्वविद्यालयों के बीबीए प्रोग्राम में सीधा दाखिला दिया जाएगा. पहले पड़ाव में स्कूल, जोनल, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर इन 51 हजार से अधिक टीमों में से विभिन्न एक्सपर्ट्स की मदद से 1000 टीमों का चयन किया गया है. इन 1000 टीमों को एक्सपर्ट्स और उद्यमी से अगले पड़ाव के लिए लगातार मेंटरशिप और गाइडेंस मिल रही है.
दिल्ली सरकार का कहना है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे युवाओं को तैयार करना है जो नौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें और देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. बिजनेस ब्लॉस्टर्स प्रोग्राम की मदद से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भविष्य की कंपनियों के सीईओ तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही बहुत से निवेशक दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बिजनेस स्टार्स के स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं, जिससे कार्यक्रम के पहले पड़ाव को शानदार सफलता मिली है. रविवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कार्यक्रम के दूसरे भाग को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के दूसरे पड़ाव के लिए पहले दौर से लगभग 1000 टीमों को चुना गया है. यह टीमें 25 और 26 फरवरी को दिल्ली सरकार के 28 स्कूलों में बनाए गए सेंटर्स पर उद्यमियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों के सदस्यों को मिलाकर बने एक्सपर्ट पैनल के सामने अपने बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत करेंगे. यहीं पैनल इन बिजनेस आइडियाज की समीक्षा करेगा, जिसके आधार पर टीम्स का मूल्यांकन कर उन्हें बिजनेस ब्लास्टर्स के तीसरे पड़ाव के लिए चयनित चयनित करेगा.
एक्सपर्ट पैनल द्वारा चुनी गई टॉप 100 टीमों को दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित 'इन्वेस्टर्स एक्सपो' में प्रदर्शित किया जाएगा. यहां इसे प्रसिद्ध सफल एंटरप्रेन्योर्स और विश्वविद्यालयों के एक्सपर्ट्स द्वारा जांचा जाएगा. इन्वेस्टर्स इसमें इन्वेस्ट कर पाएंगे और एक्सपो में से चुनी गई टॉप 10 टीम्स में शामिल बच्चों को दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों में बीबीए प्रोग्राम में सीधा दाखिला दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- 3 लाख से अधिक बच्चों की 51 हजार से अधिक टीम
- उनके स्टार्टअप्स को 60 करोड़ रुपये की सीडमनी दी गई
- दूसरे पड़ाव के लिए पहले लगभग 1000 टीमों का चयन