Advertisment

आगे बढ़ाई जा सकती है जेईई मेन परीक्षा की तारीख, HRD Ministry ने NTA से दखल देने को कहा

जेईई मेन परीक्षा की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ाई जा सकती है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इन परीक्षाओं को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से हस्तक्षेप करने को कहा है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Students

आगे बढ़ाई जा सकती है जेईई मेन परीक्षा की तारीख( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

जेईई मेन परीक्षा की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ाई जा सकती है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) ने इन परीक्षाओं को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से हस्तक्षेप करने को कहा है. जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा के लिए 6 सितंबर की तारीख तय की गई है, लेकिन अब जल्द ही इसमें बदलाव कर परीक्षा की नई तिथि घोषित की जा सकती है. दरअसल जेईई मेन की परीक्षाएं पहले भी स्थगित की जा चुकी है. स्थगन के बाद की नई तारीख 6 सितंबर तय हुई थी. इसी दिन यानी 6 सितंबर को ही एनडीए की भी राष्ट्रव्यापी परीक्षाएं होनी हैं. ऐसी स्थिति में हजारों छात्र ऐसे हैं जिन्होंने दोनों ही परीक्षाओं का फॉर्म भरा है. अब दोनों ही परीक्षाओं एक ही दिन होने से छात्रों के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है.

यह भी पढ़ें : अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने UGC से पूछा- महामारी के दौर में कैसे होगी परीक्षा?

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक से कहा गया है कि दोनों परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्रों के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि इन परीक्षाओं की तारीखों का आपस में टकराव ना हो." जेईई मेन और एनडीए की परीक्षाएं एक ही दिन न करवाने के विषय पर छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के समक्ष अपील की है.

निशंक ने कहा, "छात्रों की ओर से की गई अपील मुझे प्राप्त हुई है जिसमें जेईई मेन और एनडीए की परीक्षाओं का विषय उठाया गया है. इस विषय की जांच की गई है. छात्रों को इस विषय में चिंता करने की आवश्यकता नहीं."

यह भी पढ़ें : NCERT ने 12वीं के पाठ्यक्रम में किया बदलाव, अनुच्छेद 370 हटाए जाने का एक अध्याय जोड़ा

इससे पहले जेईई मेन 18 से 23 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन जुलाई माह में परीक्षाएं रद्द कर दी गई. छात्रों एवं अभिभावकों की अपील और परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर जेईई की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच तय की गई थी. हालांकि अब नया विवाद उत्पन्न होने के उपरांत एक बार फिर जल्द ही परीक्षा की इन तिथियों में बदलाव किया जा सकता है.

Source : IANS

JEE Main Exam NTA NDA Exam HRD Ministry
Advertisment
Advertisment