जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने प्रवेश परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है। यह प्रवेश परीक्षा मई-जून के बदले दिसंबर में करवाई जाएगी। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एम जगदेश कुमार ने दी।
हालांकि प्रवेश परीक्षा में देरी होने को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। साथ ही परीक्षा की अगली तारीख को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की गई है।
अनुमान लगया जा रहा है कि जेएनयू में इन दिनों छात्र राजनीति को देखते हुए ऐसा किया गया है। जेएनयू के छात्र नजीब अहमद के गायब होने के बाद छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
इसे भी पढ़ेंः भारत ने पाकिस्तान से लिया बदला, गाइडेड मिसाइल और रॉकेट लॉन्चर्स से नौशेरा में दुश्मन के पोस्ट को किया बर्बाद
Source : News Nation Bureau