मद्रास हाई कोर्ट ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) को निर्देश दिया है कि वह दो हफ्ते के अंदर ही फी फिक्सेशन कमेटी गठित करे।
यह आदेश हाई कोर्ट ने इसलिए दिया है ताकि इस पुडुचेरी में मौजूद मेडिकल डीम्ड यूनिवर्सिटी के फीस स्ट्रक्चर तैयार किए जा सकें।
हाई कोर्ट में जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस एम सुंदर की बेंच ने मेडिकल कोर्सेस की फीस फिक्स करने की मांग को लेकर लगी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया है। कोर्ट ने 18 अगस्त को इन याचिकाओं पर सुनवाई करने को कहा है।
और पढ़ें: सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए मास्को में हुए सम्मानित
बता दें कि वीबीआर मेनन ने इस मामले में एक जनहित याचिका लगाई है जिसमें उन्होंने कोर्ट से पुडुचेरी की डीम्ड यूनिवर्सिटीज में फीस को फिक्स करने की बात कही गई है।
दूसरे याचिकाकर्ता के वकील जवाहरलाल शानमुगम ने भी हाई कोर्ट में तमिलनाडु के लिए भी ऐसी ही कमेटी बनाने की अपील की है।
यह डिमांड उन्होंने डीम्ड यूनिवर्सीटीज द्वारा मेडिकल कोर्सेस के लिए रखी जा रही मनमानी फीस के चलते की है। बता दें कि हाल में डीम्ड यूनिवर्सिटीज मेडिकल कोर्सेज के लिए 18 से 23 लाख रुपये तक फीस स्ट्रक्चर रखती हैं।
और पढ़ें: गूगल चंडीगढ़ के 12वीं के छात्र को हर महीने देगी 12 लाख रुपये सैलरी
वहीं सीनियर काउंसिल एएल सोमायाजी ने कोर्ट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक हर इंस्टीट्यूट अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के हिसाब से फीस तय कर सकता है।
Source : News Nation Bureau