अब 13 सितंबर को होंगी नीट और इसके पहले जेईई परीक्षाएं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एक से छह सितंबर के बीच आयोजित होगी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Exam

13 सितंबर को होगी नीट परीक्षा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एक से छह सितंबर के बीच आयोजित होगी. एनटीए ने शुक्रवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट में परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर निरस्त की गई याचिकाओं के बाद अब परीक्षाएं स्थगित करने का कोई कारण नहीं है.

यह भी पढ़ेंः UP: खत्म किए जाएंगे 50 से ज्यादा गैर जरूरी कानून, आज पेश होगा विधेयक

नहीं होंगी परीक्षाएं स्थगित
एनटीए ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है, 'हम मानते हैं कि कोरोना वायरस महामारी चल रही है, लेकिन कुल मिलाकर जीवन चलता रहेगा. छात्रों का भविष्य अधर में नहीं लटकाया जा सकता और न ही एक शैक्षिक सत्र को बर्बाद किया जा सकता है.' यानी अब एहतियात बरतते हुए परीक्षाएं होंगी और इन्हें स्थगित नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः विदेश समाचार चीन की नई चाल, भारत के खिलाफ पाक सेना को देगा नेविगेशन सिस्टम 

50 फीसदी बढ़े नीट केंद्र
इससे पहले सरकारी सूत्रों ने संकेत दिया है कि परीक्षा विस्तृत व्यवस्था के साथ निर्धारित की जा सकती है. सूत्रों ने दावा किया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नीट केंद्रों में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और साथ ही संकेत दिया है कि प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली और एनसीआर न्यूज़ एनकाउंटर के बाद ISIS का आतंकी गिरफ्तार, IED बरामद

पांच बार बदल सकते हैं केंद्र
इसके अलावा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एनटीए ने जेईई (मेन) के उम्मीदवारों को अपने केंद्र शहरों को पांच बार बदलने का विकल्प प्रदान किया है और 63,931 उम्मीदवारों ने समान लाभ भी उठाया है. इसी तरह का विकल्प नीट (यूजी) के उम्मीदवारों को भी दिया गया है और उनमें से लगभग 95,000 ने इसका लाभ उठाया है. एनटीए ने कहा, 'एनटीए ने इन परीक्षाओं में सभी उम्मीदवारों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.'

यह भी पढ़ेंः झारखंड न्यूज़ झारखंड: JMM प्रमुख शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित, CM हेमंत कराएंगे टेस्ट

स्वामी ने लिखा था पीएम मोदी को पत्र
इससे पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिवाली तक नीट व जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की थी. उन्होंने चेताते हुए कहा कि यह परीक्षाएं दिवाली तक स्थगित कर दी जानी चाहिए, नहीं तो युवा आत्महत्या जैसा कदम भी उठा सकते हैं. मोदी को लिखे अपने महत्वपूर्ण पत्र में स्वामी ने कहा, 'मेरी राय में परीक्षा आयोजित करने से देश भर के युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में आत्महत्याएं की जा सकती हैं.'

PM Narendra Modi Supreme Court NEET September Entrance Exams subramanian swamy JEE
Advertisment
Advertisment
Advertisment