नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने आज NEET PG 2019 के परिणाम घोषित कर दिए है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीट की आधिकारिक वेबसाइट www.nbe.edu.in or www.natboard.edu.in. पर देख सकते हैं. नीट पीजी एंट्रेंस परीक्षा के लिए 165 केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा में 1,48,000 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. बता दें कि नीट पीजी (NEET PG 2019) एंट्रेस परीक्षा 6 जनवरी को देश भर में आयोजित की गई थी. जबकि 17 जनवरी को एंट्रेंस परीक्षा जम्मू-कश्मीर में आयोजित की गई थी.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
2. NEET PG 2019 Result पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां भरकर लॉगइन करें.
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले लें.
गौरतलब है कि कि मेडिकल के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए नीट पीजी (NEET PG) एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स को पीजी कोर्स में एडमिशन मिलता है. ये परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा आयोजित कराई जाती है.
Source : News Nation Bureau