दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में आज 5 हजार से ज्यादा छात्र एडमिशन लेंगे। बता दें कि 24 जून को डीयू की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी हुई थी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक अधिकारियों ने कहा कि 5 हजार से ज्यादा छात्र आज एडमिशन की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए यूनिवर्सिटी आएंगें।
अधिकारी ने बताया कि 19 जून को पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी की गई थी जिसके बाद पिछले तीन दिनों में 56 हजार से ज्यादा सीटों के लिए 15 हजार से ज्यादा नामांकन हो चुके है।
उन्होंने कहा कि एडमिशन लेने के बाद 3 हजार से ज्यादा छात्रों ने अपना एडमिशन केंसिल कराया है और अभी तक 20 हजार से ज्यादा छात्र एडमिशन ले चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा कि लगभग 7 हजार छात्र अपने डॉक्यूमेंट्स जमा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी फीस जमा नहीं हुई है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई प्रमुख कॉलेजों ने पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद अपनी सीट भरने के बाद एडमिशन बंद कर दिए है।
यूनिवर्सिटी की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट 24 जून को जारी हुई थी। हालांकि अभी तक कई कॉलेजों ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी नहीं की है।
आपको बता दें कि अभी तक आवेदन करने वालों में से 1,44,248 लोग पुरूष, 1,34,297 महिलाएं और 29 अन्य आवेदक है।
यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के अनुसार, अभी तक 2,78,544 उम्मीदवारों ने फीस जमा की है।
और पढ़ेंः हरियाणा: 10वीं बोर्ड के नतीजे में हिसार के इस सरकारी स्कूल की सभी छात्राएं फेल
Source : News Nation Bureau