अगर ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई करना आपका सपना है तो आपके लिए ये आर्टिकल आपके बहुत काम का है. इस आर्टिकल में हम आपको ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई करने के पहले स्टैप के बारे में बताने वाले हैं. आॉस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई करने वाले हर इंटरनैशनल स्टूडेंट को Pearson Test of English (PTE) टेस्ट पास करना होता है. पहले इंग्लिश लैंग्वेज की योग्यता परखने के लिए सिर्फ IELTS था लेकिन अब PTE को भी मान्यता मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें: Career Guidance: इंटर के बाद इन 8 बेहतरीन करियर ऑप्शन्स में बना सकते हैं ब्राइट फ्यूचर
PTE एक कंप्यूटराइज्ड टेस्ट होता है जिसमें आपकी इंग्लिश लैंग्वेज पर पकड़ को परखा जाता है.इस टेस्ट का रिजल्ट ज्यादा से ज्यादा 5 दिनों में आ जाता है. तो जो स्टूडेंट जल्दी में हो वो IELTS की जगह PTE देकर ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. PTE टेस्ट तीन घंटे का होता है और इसमें दैनिक बोलचाल में इस्तेमाल आने वाली इंग्लिश का टेस्ट लिया जाता है. इसके लिए आप अपनी इंटरमीडिएट की किताबों से भी तैयारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अच्छे Resume में होनी चाहिए ये खास बातें, आज ही जान लीजिए
PTE एग्जाम फीस
PTE Exam के लिए आपको कुल 13,300 रूपये का पेमेंट करना होता है. लेकिन अगर आप लेट रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको इसके लिए लेट फीस के साथ कुल 16,625 रुपये देने पडते हैं.
योग्यता: PTE टेस्ट देने के लिए आपकी उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए. अगर आपकी उम्र 16 साल से कम है तो पहले पैरंट्स या गार्जियन की लिखित मंजूरी लेनी होगी.
PTE के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
1.PTE की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें और वेबसाइट पर Create your account पर क्लिक करें.
2. पासपोर्ट के मुताबिक अपनी पर्सनल डीटेल डालें.
3. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद दो दिनों के अंदर आपको मेल आएगा जिसमें लॉगिन डीटेल होगा.
4. लॉगिन डीटेल मिलने के बाद पीटीई की वेबसाइट पर जाएं और Sign in पर क्लिक करकें लॉगिन डीटेल्स डालें. उसके बाद Schedule exam पर क्लिक करें
5. अपने लोकेशन के मुताबिक, अपना मनपसंद टेस्ट सेंटर चुनें
6. उसके बाद उपयुक्त तारीख और समय चुनें
7. अपना लोकेशन, डेट और टाइम कन्फर्म करने के बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे
8. अगले स्टेप में भुगतान करें
9. आपकी बुकिंग पूरी होने पर आपको एक मेल आएगा जिसमें टेस्ट सेंटर के स्थान का उल्लेख होगा.
Source : News Nation Bureau