भारत में आज कल कोविड-19 की दूसरी लहर जारी है. संक्रमण का प्रकोप थम नहीं रही है, नतीजा यह है कि हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से जहां बड़ी संख्या में देश की जनता पर समस्याओं का पहाड़ टूटा है तो छात्रों के भविष्य पर भी संकट आ चुका है. खासकर असर उन छात्रों पर पड़ा है, जो बड़ी बड़ी परीक्षाओं के लिए तैयारियों में लगे हैं. क्योंकि एक तरफ कोरोना के चलते कोचिंग संस्थान बंद हो चुके हैं तो दूसरी तरफ सिविल सर्विस के एक्जाम स्थगित हो रहे हैं. इस बीच अब कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते पैदा हालात को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 को स्थगित कर दिया है.
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन परीक्षा से पहले विश्वविद्यालय करें स्थानीय परिस्थितियों का आंकलन: UGC
यूपीएससी ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 27 जून को होनी थी. जिसे संघ लोक सेवा आयोग ने मौजूदा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भयावय प्रकोप के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया है. हालांकि यूपीएससी ने अगली तारीख की भी घोषणा कर दी है. अब ये परीक्षा फिर से 4 महीने बाद अक्टूबर में होगी. सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी ने गुरुवार को यह घोषणा तब की जब भारत ने 3,62,727 नए कोविड मामलों और 4,120 मृत्यु की सूचना दी. सिविल सेवा परीक्षाओं के शीर्ष निकाय ने पिछले साल भी कोविड के संकट के कारण परीक्षाओं को स्थगित और पुनर्निर्धारित किया था.
यह भी पढ़ें : CBSE ने लॉन्च किया 'दोस्त फॉर लाइफ', छात्रों की मानसिक सेहत का रखेगा ख्याल
गौरतलब यह कि पिछले कुछ हफ्तों में देश में लगातार हर रोज 3 लाख से ज्यादा नए मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. बीच बीच में यह आंकड़ा 4 लाख के पार भी पहुंच चुका है. अगर बृहस्पतिवार को आए कोरोना के मामलों की बात करें तो देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए. जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,97,34,823 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है.
HIGHLIGHTS
- UPSC प्रीलिम्स परीक्षा टली
- 27 जून को होनी थी परीक्षा
- अब 10 अक्टूबर को एक्जाम