उत्तर प्रदेश की 12 वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान हुई एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।
दरअसल मुजफ्फरनगर के एक परीक्षा केंद्र में बायोलॉजी और कॉमर्स के पहले भाग के प्रश्नपत्रों के स्थान पर दूसरे भाग के प्रश्नपत्र बांट दिए गए। यह परीक्षा सात मार्च को होनी थी।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक परीक्षा केंद्र के नियंत्रक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव के साथ परीक्षा केंद्र से हटा दिया गया है। इस मामले की सूचना उत्तर प्रदेश बोर्ड के अधिकारियों को दे दी गई है।
बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के बाद परीक्षार्थियों की संख्या लगातार कम रही है। परीक्षा छोड़ने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या को पार कर गई है।
और पढ़ें: SFIO ने PNB फर्ज़ीवाड़ा मामले में पूछताछ के लिए चंदा कोचर और शिखा शर्मा को भेजा समन
Source : News Nation Bureau