Hindi Diwas: हर साल 14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. यह दिन भारतीय संविधान सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा का दर्जा देने के ऐतिहासिक निर्णय की याद दिलाता है. वर्ष 1949 में इस दिन संविधान सभा ने हिंदी को देश की राजभाषा घोषित किया था, और इस पल की महत्वता को देखते हुए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के सुझाव पर 1953 से हिंदी दिवस मनाने की परंपरा शुरू की गई.
हिंदी, जो कि भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है, को प्रोत्साहित करने के लिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन, हिंदी की विविधता और समृद्धि को मान्यता देने के साथ-साथ, इसे बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में हिंदी भाषा से संबंधित एक्टिविटी होती हैं, जिसमें भाषण, कविताएं, निबंध लेखन, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल होती हैं.
हिंदी दिवस पर बोलने के लिए कविताएं
1. हिंदी की मिठास
हिंदी हमारी मात्री भाषा,
इसकी मिठास में है विशेषता।
इस भाषा में बसी है संस्कृति,
इसे मानते हैं हम सब आदरपूर्वक।
2. हिंदी की शक्ति
हिंदी की शक्ति है अपार,
इसकी गूंज में बसी है प्यार।
यह जुड़ती है हर दिल से,
और बनाती है हमें एक, सही और सच्चा।
3. हिंदी का सम्मान
हिंदी है हमारी पहचान,
इसे मानो और बढ़ाओ सम्मान।
यह भाषा हमारी आत्मा की धड़कन है,
इसे सहेजना हमारा कर्तव्य है।
4. भाषा की सुंदरता
हिंदी में बसी हैं खुशबूयां,
हर शब्द में छुपी हैं सच्चाइयां।
भाषा की यह सुंदरता अमूल्य,
हमें इसे संजोना है, न कोई भूल।
5. मातृभाषा
मातृभाषा हिंदी, है अनमोल,
इसमें है ज्ञान, उसमें है सोर।
इसे पढ़ो, इसे लिखो,
इससे अपने दिल को जोड़ो।
ये भी पढ़ें-UPSC ने जारी किया मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस upsconline.nic.in से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-EXIM Bank Vacancy 2024: एग्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती, 18 सितंबर से करें आवेदन
ये भी पढ़ें-Career Option: फिटनेस फ्रीक बना सकते हैं अपने पैशन में करियर, न्यूट्रिशनिस्ट में भी अच्छी होती है कमाई
ये भी पढ़ें-बिहार के छात्रों को मिलेगा इसरो जाने का मौका, अंतरिक्ष की दुनिया को करीब से जानेंगे स्टूडेंट्स