Advertisment

IBPS ने बढ़ाई PO और SO भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई फिर नहीं मिलेगा मौका

IBPS ने PO और SO भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई है. जिन्होंने आवेदन नहीं किया है उनके पास एक और मौका है वे जल्द आवेदन कर लें. एप्लीकेशन ऑनलाइन किए जा रहे हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
IBPS Notification

photo-Social Media

IBPS PO and SO Recruitment: भारतीय बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 28 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 थी. फीस भुगतान की आखिरी तारीख भी इसी दिन है. इन भर्तियों के लिए कुल 5300 पदों पर चयन होगा, जिसमें पीओ के 4455 और एसओ के 896 पद शामिल हैं.पीओ और एसओ पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र भरना होगा. पीओ प्रीलिम्स परीक्षा अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाएगी, जबकि मेन्स परीक्षा नवंबर 2024 में होगी.

Advertisment

आरक्षित सीटें

  • जनरल कैटेगरी: 1846 सीटें
  • ओबीसी: 1185 सीटें
  • एससी: 657 सीटें
  • एसटी: 332 सीटें
  • ईडब्ल्यूएस: 435 सीटें

उम्मीदवार अलग-अलग बैंकों में पीओ पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया.

पीओ के लिए योग्यता और आयु सीमा

पीओ पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसका मतलब है कि आवेदक का जन्म 02 अगस्त 1994 के बाद और 01 अगस्त 2004 से पहले होना चाहिए. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल और एससी, एसटी वर्ग को 5 साल की छूट दी गई है. 

वैकेंसी डिटेल्स

  • आईटी ऑफिसर: 170
  • एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO): 346
  • राजभाषा अधिकारी: 25
  • लॉ ऑफिसर: 125
  • एचआर / पर्सनल ऑफिसर: 25
  • मार्केटिंग ऑफिसर (MO): 205

पीओ भर्ती का चयन प्रक्रिया

प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा. प्री परीक्षा में इसमें इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, और रीजनिंग से प्रश्न होंगे. इंग्लिश में 30 प्रश्न होंगे, जिन्हें 20 मिनट में हल करना होगा. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में 35 प्रश्न होंगे, जिन्हें 20 मिनट में पूरा करना होगा. रीजनिंग में भी 35 प्रश्न होंगे, जिन्हें 20 मिनट में सॉल्व करना होगा. इस परीक्षा के पास मेन्स परीक्षा में बैठना होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें-Adult Education: दुनिया का पहला सेक्स एजुकेशन स्कूल जहां दिया दिया जाता है होमवर्क, ऐसे होता है एडमिशन

ये भी पढ़ें-ICSI CS जून के नतीजे इस दिन होंगे घोषित, दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन डेट अनाउंस

IBPS bank job Indian Bank Jobs IDBI Bank jobs ibps 2018 bank jobs
Advertisment
Advertisment