IBPS PO Prelims Result 2024: आईबीपीएस ने जारी किया पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

आईबीपीएस ने एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
IBPS

Photo-social media

Advertisment

IBPS PO Prelims Result 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. यह परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई थी. अब प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण, यानी मेंस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा, जो 30 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी.जो पास नहीं हो पाए हैं वे अगली बार के लिए तैयार हो जाएं.

IBPS PO Prelims Result 2024 के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 4,455 प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

IBPS PO Prelims रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइटibps.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर IBPS PO Prelims रिजल्ट का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
  • अब, मांगी गई जानकारी जैसे कि रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

मेंस परीक्षा और इंटरव्यू

प्रीलिम्स के बाद मेंस परीक्षा होगी, जो 30 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. इसमें सफलता पाने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेना होगा. इंटरव्यू के लिए 100 नंबर का मूल्यांकन होगा. इसमें: जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे. वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. 

आवेदन और प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त 2024 में शुरू की गई थी. अब जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, उन्हें मेंस परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. आईबीपीएस PO की यह भर्ती परीक्षा बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है.

ये भी पढ़ें-SBI Vacancy: एसबीआई में निकली 169 पदों पर भर्ती, एक चरण में परीक्षा, आज से आवेदन शुरू

ये भी पढ़ें-डीयू के लॉ स्टूडेंट्स अपने आंसर-शीट का करा सकेंगे री असेसमेंट, जल्द मिलेगी ये सुविधा

ये भी पढ़ें-OSSC CHSL Recruitment 2024: ओडिशा एसएससी ने निकाली 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

Education News IBPS PO IBPS Clerk IBPS education news bihar Education News Hindi IBPS Clerk Mains Exam
Advertisment
Advertisment
Advertisment