Advertisment

ICAI: CA इंटरमीडिएट मई 2025 की तैयारी के लिए ICAI करा रहा फ्री लाइव सेशन, जानिए कैसे करें अटेंड

ICAI मई 2025 में होने वाली परीक्षा के लिए 9 सितंबर से फ्री लाइव सेशन शुरू कर रहा है. इसके लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.

author-image
Priya Gupta
New Update
CA Exam 2025

Photo-Social Media

Advertisment

ICAI CA Exam 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट इन इंडिया (ICAI) मई 2025 में होने वाली परीक्षा के लिए 9 सितंबर से फ्री लाइव सेशन शुरू कर रहा है. ये क्लासेस पूरी तरह फ्री होंगी. इसमें लाइव लेक्चर इंटरमीडिएट प्रॉब्लम सॉल्व सेशन और रिकॉर्ड लेक्चर का एक्सेस मिल जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. जहां से आफ इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा लिंक भी एक्टिव हो चुका है. आईसीएआई की वर्चुअल क्लास तीन सेशन में कराई जाएगी.

तीन सेशन में होगी क्लासेस

सुबह के सेशन में आपको 7 बजे से 9 बजे तक, दोपहर के सेशन में 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक इसके अलावा शाम की शिफ्ट में 6.30 बजे से 8 बजे तक क्लास चलेगी. आप अपने हिसाब से कोई भी सेशन जॉइन कर सकते हैं. 9 सितंबर से लेकर ये क्लास अक्टूबर तक चलेंगी. 10 सितंबर को छात्रों को कॉस्ट मैनेजमेंट और अकाउंटिंग और लेखा परीक्षा नैतिकता सिखाई जाएगी. 13 सितंबर को फाइनेंस मैनेजमेंट, 19 सितंबर को टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) और 28 सितंबर को रणनीतिक प्रबंधन और 4 अक्टूबर को टैक्स (आयकर कानून) पढ़ाया जाएगा.

ICAI CA Exam 2025 free live sessions Notiification

इंस्टीट्यूट ने नोटिफिकेशन में बताया है कि कि सेशन इंटरैक्टिव और वन-ऑन-वन ​​होगा जिसे कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है. क्लास फैकल्टी द्वारा ली जाएंगी. जो उस समय नहीं देख पाएं, वो बाद में रिकॉर्ड लेक्चरर भी देख सकते हैं.

इन लिंक के जरिए कर सकते हैं क्लासेस

• ICAI BOS mobile app — Google Play store – https://cutt.ly/tmpGroW

• ICAI BOS mobile app — Apple Play store – https://apple.co/3ASDM9v

• BoS Knowledge Portal — https://boslive.icai.org/

• ICAI CA tube (YouTube) — https://www.youtube.com/c/IcaiOrgtub

ये भी पढ़ें-Robot Teacher: स्टूडेंट्स की फेवरेट है ये रोबोट टीचर, पढ़िए भारत की पहली एआई टीचर IRIS की कहानी

ये भी पढें-Delhi Home Guard Admit Card: दिल्ली होमगार्ड भर्ती के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें-IIT Bombay Placement: आईआईटी बॉम्बे में इस बार हुआ शानदार प्लेसमेंट, इतने छात्रों को मिला करोड़ों का पैकेज

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया 14 भर्ती परीक्षाओं का नया एग्जाम कैलेंडर, ऐसे करें डाउनलोड

CA Exam CA exam centre CA Exams CA Exam Dates ca exam latest news CA Exam 2024
Advertisment
Advertisment