ICAI CA Foundation Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से आयोजित होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) जून फाउंडेशन का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने सीए जून की फाउंडेशन परीक्षा दी थी वे ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, रिजल्ट आज शाम तक आ जारी होगा.
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर रिजल्ट की तारीखों की घोषणा कर दी थी.सीए की परीक्षा 20 से 28 जून तक आयोजित की गई थी. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट जारी की जाएगी.सीए फाउंडेशन परीक्षा में 1.2 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा में पास होने के बाद इंटरमीडिएट परीक्षा देनी होगी. पास होने के लिए कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. 70 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले उम्मीदवारों को डिस्टिंक्शन मिलेगी.
ICAI CA Foundation Result 2024: ऐसे चेक करें सीए रिजल्ट
- आईसीएआई रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर मौजूद CA फाउंडेशन जून परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें-CUET UG Result 2024: एनटीए ने जारी किया सीयूईटी रिजल्ट, लाखों छात्रों का इंतजार हुआ खत्म
ये भी पढ़ें-वो तीन छात्र... जो बनने आए थे IAS ऑफिसर, लेकिन नियती ने चूर-चूर कर दी सपने, परिवार की भी टूटी आस