ICSI CS December 2024 Exam : इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने दिसंबर 2024 में होने वाली कंपनी सेक्रेटरी (CS) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यदि आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको जल्दी से आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2024 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आईसीएसआई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, नामांकन, मॉड्यूल का एडिशन और उच्च योग्यता के आधार पर छूट के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2024 से शुरू होगी.
बिना लेट फीस के मॉड्यूल एडिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2024 है. यदि आप लेट फीस के साथ आवेदन करना चाहते हैं तो उच्च योग्यता के आधार पर छूट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 है. इसके अलावा एग्जाम सेंटर, मॉड्यूल, मीडियम या ऑप्शनल सब्जेक्ट में बदलाव करने के लिए आवेदन और डॉक्यूमेंट दोबारा सबमिशन की आखिरी तारीख 20 नंवबर 2024 है.
एप्लीकेशन फीस
एक्जीक्यूटिव ग्रुप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रत्येक मॉड्यूल के लिए 1500 रुपये देने होंगे. प्रोफेशनल ग्रुप को प्रत्येक मॉड्यूल के लिए 1800 रुपये देने होंगे. वहीं लेट फाइन दोनों स्टेज के लिए 250 रु देने होंगे. सेंटर मॉड्यूल, मीडियम या ऑप्शनल सब्जेक्ट में बदलाव के लिए 250 रु देने होंगे.
ICSI CS: सीएस दिसंबर एग्जाम के लिए ऐसे करें आवेदन
- आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं
- होम पेज पर “ICSI CS December 2024 Exam Link” पर क्लिक करें.
- यदि आपने पहले से रजिस्टर नहीं किया है, तो आपको नया रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.
- फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही हैं.
- सबमिशन के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकालें.
ये भी पढ़ें-Janmashtami Quiz: कृष्ण भगवान से जुड़ी इन बातों को जानते हैं आप? घर बैठे दें 10 सवालों के जवाब
ये भी पढ़ें-जींस में क्यों होती है छोटी पॉकेट? जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
ये भी पढ़ें-DU Top Colleges: ये हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज, स्टूडेंट्स की है पहली पसंद है
ये भी पढ़ें-Jharkhand TET 2024: झारखंड टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई