ICSI CSEET June 2024 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जून 2024 सेशन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर देख सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन आईडी दर्ज करने की जरूरत होगी. ये परिणाम प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2017, 2022) के स्कोरकार्ड आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट आईसीएसआई पर जारी किए गए हैं
इस परीक्षा में इशिका सोनी ने प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) में टॉप किया है. वहीं काजल प्रमोद तिवारी ने सेकेंड रैंक हासिल किया है. शुभम सुनील चोरडिया ने तीसरा रैंक पाया है. प्रोफेशनल प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) परीक्षा में भूमिका सिंह को पहली रैंक मिली है. उसके बाद राज समीर भोजानी और हर्षल चन्द्रशेखर क्षीरसागर ने दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि दीय दत्ता और पटवर्धन सोनल विजय ने रैंक तीन हासिल की है.
ICSI CSEET June 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड करें रिजल्ट
- उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा.
- होम पेज पर "ICSI CSEET Result 2024" लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अब मांगी गई जानकारी यूनिक आईडी और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा, स्कोरकार्ड डिटेल्स को चेक कर लें.
- रिजल्ट को देखकर डाउनलोड कर सकते हैं.
दिसंबर में होगी अगली परीक्षा
आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा का अगला सत्र 21 से 30 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त 2024 से शुरू होंगे. इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई है.अधिक जानकारी के लिए icsi.edu पर जाएं.CS की परीक्षा साल में दो बार आयोजि की जाती है. अब सीएस की परीक्षा दिसंबर में होगी. जिसके नतीजे जनवरी- फरवरी तक जारी होंगे.
ये भी पढ़ें-कोई पार्किंग में लेटा है तो किसी ने रात भर खड़े रहकर किया सफर, इन वीडियो-फोटोज में देखिए परीक्षार्थियों की हालत
ये भी पढ़ें-UP पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 17 नकलची, 133 संदिग्ध, एक्शन में प्रशासन