ICSI CSEET November 2024 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) नवंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार सीएसईईटी परीक्षा 9 और 11 नवंबर को रिमोट-प्रोक्टर्ड मोड में आयोजित की गई थी, और अब उम्मीदवारों को उनके व्यक्तिगत विषय-वार अंक भी उपलब्ध कराए गए हैं.
ICSI CSEET रिजल्ट चेक करने का तरीका
- सबसे पहले आपको ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा.
- होमपेज पर "ICSI CSEET November 2024 Result" लिंक दिया गया होगा, इस पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करते ही, एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का ऑप्शन मिलेगा.
- ये दोनों जानकारी सही से भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे ध्यान से चेक करें, ताकि आपको सही परिणाम मिल सके.
- रिजल्ट चेक करने के बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
- भविष्य में किसी भी जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.
ICSI ने CSEET नवंबर 2024 परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों के पर्सनल विषयवार अंकों का विवरण भी जारी किया है. यह जानकारी उम्मीदवारों के लिए जरूरी होगी, ताकि वे यह जान सकें कि उन्होंने हर विषय में कितने अंक प्राप्त किए हैं. हार्ड कॉपी नहीं मिलेगी. रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों को किसी प्रकार की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी.सभी जानकारी ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी, इसलिए उम्मीदवारों को इसे सही तरीके से डाउनलोड करना होगा.
रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद, सीएसईईटी की ई-मार्कशीट और अंक विवरण को भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा. सीएसईईटी रिजल्ट उम्मीदवारों को सीएस एग्जीक्यूटिव कार्यक्रम में प्रवेश के लिए अगले चरण की तैयारी करने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें-BSEB 10th Exam 2024: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, जल्द करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-दुनिया की सबसे पुरानी भाषा कौन सी है, इन 6 भाषाओं में भारत की इतनी भाषा
ये भी पढ़ें-Delhi Metro Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो में निकली मैनेजर की नौकरी,बिना परीक्षा डायरेक्ट भर्ती