IIM Lucknow Summer Placement: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ ने 2024-25 बैच के लिए अपनी समर प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस वर्ष, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) के 40वें बैच और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट (PGP-ABM) के 21वें बैच के छात्रों को मिलाकर कुल 576 प्लेसमेंट ऑफर मिले.इस साल के प्लेसमेंट में छात्रों को औसत स्टाइपेंड 1.43 लाख रुपये प्रति माह मिला है, जो कि पिछले साल की तुलना में काफी अच्छा है.
इतने पैकेज पर मिली प्लेसमेंट
सबसे अधिक घरेलू स्टाइपेंड 3.95 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच गया, जबकि इंटरनेशनल ऑफर 1.75 लाख रुपये प्रति माह का रहा.आईआईएम लखनऊ के 2024-26 बैच में 234 फ्रेशर्स और 342 छात्रों का समावेश है, जिनमें कई क्षेत्रों का पहले काम करने का अनुभव है.प्लेसमेंट प्रक्रिया में छात्रों को कंसल्टिंग, फाइनेंस, जनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, सेल्स और मार्केटिंग, ऑपरेशन और रिटेल तथा ई-कॉमर्स जैसे कई क्षेत्रों से अवसर मिले हैं. यह साफ है कि छात्रों की प्रतिभा और क्षमता को मान्यता मिली है.
इन कंपनियों ने लिया भाग
नए रिक्रूटर्स में आर्सेसियम, बार्कलेज, बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलॉन, ईबे, एस्सार, जीएमआर ग्रुप, नवनीत, एनआईआईएफ, पेटीएम मनी, पेप्सिको एग्रो, सेंट गोबेन, स्प्रिंकलर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टेस्को और वर्चुसा जैसी कंपनियां शामिल हैं. ये कंपनियां पहली बार प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लेकर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय भूमिकाओं का प्रस्ताव दे रही हैं, जो छात्रों के लिए एक नया अवसर लेकर आई है.
पुराने रिक्रूटर्स की लिस्ट में एक्सेंचर, आदित्य बिड़ला ग्रुप, एडोब, अल्वारेज़ एंड मार्सल, अमेज़न, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, सिटी ग्रुप, डेलॉयट, ईवाई, गोल्डमैन सैक्स, एचयूएल, मैकिन्से एंड कंपनी, प्रॉक्टर एंड गैंबल, पीडब्ल्यूसी और टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज शामिल हैं. इन कंपनियों ने भी प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया और छात्रों को आकर्षक ऑफर दिए.
ये भी पढ़ें-CTET और BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा में हो रहा टकराव, क्या फिर से बदलेगी डेट
ये भी पढ़ें-REET Exam 2025: जनवरी में शुरू होगी रीट परीक्षा आवेदन, नए पैटर्न के साथ होंगे कई बदलाव
ये भी पढ़ें-मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट इयर की क्लासेस 14 अक्टूबर से, हिंदी में होगी पढ़ाई