Advertisment

IIT BHU Campus Placement: इतने छात्रों को मिला शानदार जॉब ऑफर, हाइएस्ट 1.65 करोड़ का पैकेज

IIT BHU Campus Placement: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हर साल की तरह इस शाल भी कैंपस प्लेसमेंट शानदार रहा. हालांकि अभी भी कैंपस प्लेसमेंट जारी है. लेकिन पहले राउंड में अच्छे खासे स्टूडेंट्स को जॉब मिला.

author-image
Priya Gupta
New Update
IIT BHU Campus Placement

Photo-social media

Advertisment

IIT BHU Campus Placement: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक ईयर 2024-25 के लिए कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शरू हो चुकी है. इसमें 5 दिसंबर 2024 तक 257 कंपनियों ने हिस्सा लिया. इन कंपनियों ने 881 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया. सबसे अधिक 1.65 करोड़ रु का पैकेज ऑफर किया है. इस दौरान छात्रों को औसतन 30 लाख रु के सालाना  पैकेज के जॉब ऑफर हुए हैं. बीएचयू की भारत की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल किया जाता है. यहां पर स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज ऑफर होते हैं. 

छात्रों को मिले इंटर्नशिप के भी ऑफर

यही वजह है कि यहां पर एडमिशन के लिए हर स्टूडेंट्स कोशिश करता है. फिलहाल काशि हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी में कैंपस सलेक्शन की प्रक्रिया अभी भी  जारी है.  इस प्लेसमेंट ड्राईव में फाइनल प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों शामिल हैं. इंटर्नशिप के ऑफर भी दिए जा रहे हैं.  स्टूडेंट्स को 87 कंपनियों की ओर से प्री फाइनल ईयर के लिए कुल 339 इंटर्नशिप ऑफर दिए हैं, जिनमें गोल्डमैन सॅक्स, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेजन, जेपी मॉर्गन चेस एनवीडिया और एडोब जैसे टॉप नियोक्ता शामिल थे.

भारत की टॉप कंपनियां 

फाइनल प्लेसमेंट में, 71 कंपनियों की ओर से 262 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) का विस्तार किया गया. ओरेकल, इंटुइट, फिडेलिटी, एक्यूआर कैपिटल, माइक्रोसॉफ्ट और उबर जैसे फेमस कंपनिया आने वाली है. प्लेसमेंट सीजन ने भारत की कई बड़ी कंपनी जैसे ओयो रूम्स, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सॅक्स और अल्फोंसो एआई, कॉग्निजेंट, पेटीएम, वॉलमार्ट और उबर, एक्सट्रिया, ग्रे ऑरेंज और एक्सक्सेला, एसएलए टेक और हिताची, इंफोसिस, सोनालिका, मावेन मैग्नेट, डब्ल्यूसीबी रोबोटिक्स और मारुति (एमटेक) स्कार्स, रिलायंस, एमफैसिस, टाटा स्टील, रिलायंस न्यू एनर्जीज, कैशफ्री, सिग्नल चिप, फ्लिपकार्ट, डेल्टा एक्सचेंज, टाइगर एनालिटिक्स, जैसी कंपनियों ने योगदान के साथ टेक्नोलॉजी, विश्लेषण, एनर्जी और ट्रेडिशनल क्षेत्रों में अवसरों की विविधता को उजागर किया है.

ये भी पढ़ें-KVS Admission: एक केंद्रीय विद्यालय से दूसरे में ट्रांसफर कैसे मिलता है? जानिए केवीएस के ये नियम

ये भी पढ़ें-बिहार के अतुल को अमेरिका में मिली 2.5 करोड़ की नौकरी, एक लड़की बनी मोटिवेशन

ये भी पढ़ें-NIFT Application Form 2025: निफ्ट में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक पर से करें डायरेक्ट अप्लाई

IIT BHU IIT BHU news Campus Placement
Advertisment
Advertisment
Advertisment