Advertisment

IIT Bombay Placement: आईआईटी बॉम्बे में इस बार हुआ शानदार प्लेसमेंट, इतने छात्रों को मिला करोड़ों का पैकेज

आईआईटी बॉम्बे कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान 75 फीसदी छात्रों को नौकरी मिली है. इसमें 22 ऐसे स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं, जिन्हें 1 करोड़ से ज्यादा का ऑफर मिला है.

author-image
Priya Gupta
New Update
IIT Bombay

photo-Social Media

IIT Bombay Placement: आईआईटी बॉम्बे ने 2023-24 एकेडमिक ईयर के प्लेसमेंट सीजन की रिपोर्ट जारी की है. इस साल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान 75 फीसदी छात्रों को नौकरी मिली है. इस रिपोर्ट के अनुसार, कुल 2,414 छात्रों ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जो पिछले साल से 11 फीसदी अधिक है. इस साल 1,475 छात्रों को नौकरी मिली है, जो इस साल के लिए अच्छी बात है. इसमें 22  ऐसे स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं, जिन्हें 1 करोड़ से ज्यादा का ऑफर मिला है। 

Advertisment

कैसा रहा इस साल का प्लेसमेंट

इस बार कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में प्लेसमेंट में कुछ गिरावट देखी गई है. पिछले साल 2022-23 में 1,516 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था, जबकि इस साल यह संख्या घटकर 242 रह गई है. वहीं, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्लेसमेंट में बढ़ोतरी हुई है. इस साल 217 स्टूडेंट्स को नौकरी मिली, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 171 था. 

इस साल ज्यादा कंपनियों ने लिया हिस्सा

रिपोर्ट के अनुसार, चार में से तीन छात्रों को अपनी मनपसंद जॉब मिली है. एवरेज सैलरी पैकेज में भी 7.7 फीसदी की इजाफा देखने को मिला है. पिछले साल औसत सैलरी पैकेज 21.82 लाख रुपए था, जो इस साल बढ़कर 23.5 लाख रुपए हो गया है. इस साल प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाली कंपनियों की संख्या में भी 12 प्रतिशत बढ़ी है. इस साल 364 कंपनियां शामिल हुईं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 324 कंपनियों का था.

पीएचडी स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 32 पीएचडी छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और सभी ने ऑफर स्वीकार किए. जिससे ये पता चलता है कि हायर एजुकेशन करने वाले छात्र भी अपने कैरियर में सफल हो रहे हैं और उनके लिए भी अच्छी नौकरियां उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें-UP पुलिस एग्जाम में स्पाइडर मैन बनकर आया छात्र, लुक को देखकर हैरान लोग

ये भी पढ़ें-Students Scholarship: एनएमएमएसएस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, जल्द करें आवेदन

ये भी पढ़ें-Bank Jobs 2024: यहां निकली एपेक्स बैंक में नौकरी, 5 सितंबर है लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

IIT Bombay student commits suicide Student of IIT-Bombay Education News IIT Bombay Education News Hindi education news bihar
Advertisment
Advertisment