India top Law College: भारत में कानून की पढ़ाई के लिए कई प्रतिष्ठित कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं, जो अच्छा एजुकेशन,सुविधाएं, और प्लेसमेंट के मौके मिलते हैं. यहां हम भारत के बेस्ट लॉ कॉलेजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपकी लॉ कोर्सेस के लिए बेस्ट हो सकते हैं.
ये रहे कुछ बेस्ट कॉलेज
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु को इंडिया के टॉप लॉ कॉलेजों में शामिल किया जाता है. यह भारत का पहला नेशनल लॉ विश्वविद्यालय है. यहां पर BA LLB (Hons), LLM, और PhD जैसे कोर्से कराया जाता है. यहां पर एडमिशन क्लैट के जरिए होती है, यहां से पासआउट स्टूडेंट्स इंटरनेशनल लॉ फर्म में काम करते हैं.
नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR), हैदराबाद एक बेस्ट ल़ॉ कॉलेज है. यह कॉलेज अपनी बेहतरीन शिक्षण प्रणाली और रिसर्च सुविधाओं के लिए फेमस है. कोर्स की बात करें तो BA LLB (Hons), LLM, MBA (Law) जैसे कोर्स कराए जाते हैं. यहां पर एडमिशन CLAT के जरिए किया जाता है. यह कॉलेज छात्रों को लॉ स्किल और कॉर्पोरेट क्षेत्र में करियर बनाने का मौका देता है.
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली, NLU दिल्ली अपने अच्छे एजुकेशन और रिसर्च-ओरिएंटेड कोर्सेस के लिए जाना जाता है. यहां एडमिशन AILET (All India Law Entrance Test) के जरिए होता है. जो खुद इस कॉलेज का एग्जाम होता है. यहां पर BA LLB (Hons), LLM, और PhD जैसे कोर्सेस कराए जाते हैं.
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर (NLU Jodhpur) कॉलेज भी लॉ के लिए काफी फेमस है. यह संस्थान कॉर्पोरेट लॉ और बिजनेस लॉ के लिए जाना जाता है. एडमिशन के लिए CLAT एग्जाम देना होगा. आप यहां से BA LLB, BBA LLB, और LLM कोर्स कर सकते हैं.यहां के छात्रों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बहुत अच्छा है।
इंडियन लॉ सोसाइटी (ILS) लॉ कॉलेज, पुणे में भी आप एडमिशन ले सकते हैं. ILS पुणे भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित लॉ कॉलेजों में से एक है. यहां पर LLB, BA LLB, और डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं. यह कॉलेज छात्रों को कानूनी पेशे में गहराई से जानकारी और प्रैक्टिकल एक्सपोजर देता है.
6. फैकल्टी ऑफ लॉ, दिल्ली यूनिवर्सिटी को बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट में शामिल किया गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी का लॉ डिपार्टमेंट अपनी सस्ती फीस और अच्छे एजुकेशन के लिए फेमस है. प्रवेश परीक्षा DU LLB Entrance Exam के जरिए एडमिशन दिया जाएगा. LLB और LLM जैसे कोर्स कराए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-IIT BHU Campus Placement: इतने छात्रों को मिला शानदार जॉब ऑफर, हाइएस्ट 1.65 करोड़ का पैकेज
ये भी पढ़ें-UGC NET December 2024: कल बंद हो जाएगी यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई