Advertisment

Most Expensive School: इन स्कूलों की सालाना फीस से आप खरीद सकते हैं आलिशान VILLA, चौंक जाएंगे आप

ये स्कूल इतने मंहगे हैं कि यहां आम बच्चों का परिवार नहीं पढ़ा सकता है. तो आज हम जानेंगे भारत के कुछ सबसे महंगे स्कूलों के बारे में. इन्हें भारत के टॉप स्कूलों में रखा गया है.

author-image
Priya Gupta
New Update
most expensive school

photo-social media

Advertisment

Most Expensive School: भारत में कई ऐसे स्कूल हैं जो अच्छे एजुकेशन के लिए जाने जाते हैं. इन स्कूलों में जितनी सुविधाओं दी जाती है उससे ज्यादा फीस के लिए इन्हें जाना जाता है. ये स्कूल आमतौर पर बड़े शहरों में स्थित होते हैं और इनमें पढ़ाई के अलावा कई एक्टिविटिज का भी ध्यान रखा जाता है. ये स्कूल इतने मंहगे हैं कि यहां आम बच्चों का परिवार नहीं पढ़ा सकता है. तो आज हम जानेंगे भारत के कुछ सबसे महंगे स्कूलों के बारे में.

Dhirubhai Ambani International School

2024 शैक्षणिक वर्ष में, DAIS की फीस किंडरगार्टन के लिए ₹1,400,000 से लेकर 12वीं कक्षा के लिए ₹2,000,000 तक रही है. इस फीस में किताबें, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म और परिवहन जैसी ज़रूरी चीजें भी शामिल हैं.

द दून स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड (The Doon School, Dehradun, Uttarakhand)

दून स्कूल उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है. ये ऑल-बॉयज प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है, जिसकी स्थापना 1935 में हुई थी.जानकारी के अनुसार, इस स्कूल की फीस 10 लाख 25 हजार रुपये सालाना है. वहीं टर्म फीस 25 हजार रुपये है.

The Mayo College, Ajmer, Rajasthan

 द Mayo कॉलेज भी बॉयज प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है. राजस्थान के अजमेर में स्थित है.इसकी स्थापना 1875 में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूल की फीस NRI स्टूडेंट्स के लिए 13 लाख रुपये सालाना है. वहीं भारतीय स्टूडेंट्स की फीस 6 लाख 50 हजार रुपये सालाना है.

Ecole Mondiale World School, Mumbai, Maharashtra

मुंबई में कई मंहगे स्कूल हैं, धीरु बाई अंबानी के अलावा इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल है जो, मुंबई के जुहू में स्थित है.यह एक मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (IB) स्कूल है. यह स्कूल 2004 में खुला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूल की सालाना फीस 9 लाख 90 हजार रुपये है, जबकि सीनियर सेक्शन की फीस 10 लाख 90 हजार रुपये है.

Welham Boys School, Dehradun, Uttarakhand

वेल्हम बॉयज स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल है, जिसकी स्थापना 1937 में हुई थी. उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है.  इस स्कूल की सालाना फीस 5 लाख 70 हजार रुपये है, जो बिल्कुल हैरान कर देने वाली बात है.

The Scindia School, Gwalior, Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में ऐतिहासिक ग्वालियर किले में स्थित सिंधिया स्कूल भी बॉयज प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है, जिसकी स्थापना 1897 में हुई थी.इस स्कूल की फीस 12 लाख रुपये सालाना है.

ये भी पढ़ें-PM इंटर्नशिप पोर्टल खोलते ही कई कंपनियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, इतने तारीख से शुरू होगी इंटर्नशिप

ये भी पढ़ें-युवाओं को PM Modi का बड़ा तोहफा, खाते में आएंगे 5 हजार रुपये, ऐसे करें आवदेन

Most Expensive Schools India's Most Expensive Schools World Expensive Schools World Most Expensive Schools most expensive school in europe most expensive school in the world switzerland
Advertisment
Advertisment
Advertisment