ITBP Vacancy 2024: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकली है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और पुलिस भर्ती में जाना चाहते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं.एप्लीकेशन की प्रक्रिया आज यानी 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है. इसकी आखिरी तारीख 10 सितंबर 2024 है. आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं, ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. वहीं हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटनरी और कांस्टेबल केनेलमैन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं के साथ-साथ आईटीआई/ पैरा वेटरिनरी कोर्स या वेटरिनरी सर्टिफिकेट होनी चाहिए. पूरी डिटेल्स जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 128 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रु फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 25-27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.आरक्षित उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार, छूट दी गई है.
वैकेंसी डिटेल्स
हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी – 9 पद
कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट- 115 पद
कांस्टेबल केनेलमैन- 4 पद
आईटीबीपी के लिए उम्मीदवार कैसे आवेदन करें.
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद आपको होम पेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
- मांगी गई जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी.
- इसके बाद आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें-School Closed: राजस्थान के इन जिलों में आज स्कूल बंद, भारी बारिश बनी मुसीबत
ये भी पढ़ें-विदेशों में करना चाहते हैं पढ़ाई, तो EducationUSA शिक्षा मेला आपके लिए ही है